Wednesday - 30 October 2024 - 12:56 AM

कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 1761 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना का कहर रूक नहीं रहा है। हर दिन संक्रमण के मामलों जहां इजाफा हो रहा है तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी डरावना हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,761 और लोगों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों का संख्या 1,53,21,089 तक पहुंच गई है, जिसमें 20,31,977 सक्रिय मामले हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1,80,530 हो गया है। इतने अधिक कोरोना केसों के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

&

;

देश में अब तक 12 करोड़ 71 लाख से अधिक कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े:कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ वर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर 

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है

सोमवार सुबह को जारी किए गए संक्रमण के आंकड़ों के मुकाबले आज के आंकड़े कम हैं। सोमवार को बीते 24 घंटो में 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि एक दिन में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

10 दिन में दोगुना हुए संक्रमण के मामले

भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हो गए। यह रिकार्ड सिर्फ 10 दिनों में बना है। 10 अप्रैल को भारत में कोरोना के 10 लाख मरीज थे और सोमवार रात तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 20 लाख 30 हजार 725 ऐक्टिव केस थे।

महामारी की शुरुआत से अब तक यह सर्वाधिक संख्या है। ऐक्टिव केस यानी जिन मरीजों में अभी भी वायरस है और जिनका इलाज चल रहा है। बीते एक हफ्ते के अंदर देश में कोरोना के 7 लाख 70 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।

ये भी पढ़े:IPL 2021 Point Table: जानें अंकतालिका में कौन किस पायदान पर

ये भी पढ़े: बेकाबू कोरोना पर भड़के भदौरिया, योगी सरकार को दिखाया आईना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com