जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस हर दिन एक नया रिकार्ड बना रहा है। हर दिन लाखों मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं और इसे देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
अमेरिका के सेंट फॉर डिजीज कंट्रोल ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को ये हिदायत दी।
एडवाइजरी के अनुसार, “यात्रियों को भारत की किसी भी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। भारत में कोविड के वर्तमान हालात को देखते हुए कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके लोगों को भी कोविड के वैरिएंट से खतरा है और वो संक्रमण फैला सकते हैं, इसलिए भारत जाने से बचें।”
ये भी पढ़े:कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ वर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि “अगर आपका भारत जाना जरूरी है, तो पहले वैक्सीन की पूरी डोज ले। मास्क पहने रखें, भीड़-भाड़ से बचें, 6 फीट की दूरी बनाएं रखें और हाथों को धोते रहें।”
इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन भारत से आने वाले लोगों पर बैन लगा चुका है। नए नियमों के अनुसार सिर्फ ब्रिटिश और आइरिश लोग ही भारत से ब्रिटेन में दाखिल हो पाएंगे।
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़े:IPL 2021 Point Table: जानें अंकतालिका में कौन किस पायदान पर
ये भी पढ़े: बेकाबू कोरोना पर भड़के भदौरिया, योगी सरकार को दिखाया आईना