जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में कोरोना अब बेकाबू हो चुका है। कोरोना को काबू करने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला किया गया है तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ लखनऊ में बैठक की है और कई आदेश दिया है….
- रेमेडेसिवर आदि दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर गैंगस्टर, NSA लगाया जाए।
- रेमेडेसिवर सहित अन्य दवाओं की कोई कमी नहीं है, सभी जिलों उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए ।
- रेमेडेसिवर के 20000 से 30000 वायल आज प्रदेश को प्राप्त होंगे ।
- 100 बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगायें जायें, विधायक निधि का इस्तेमाल करें।
- मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू कराया जाये, दूसरी बार पकड़े गए लोगों से 10000 रुपए जुर्माना लिया जाए,उनकी फोटो सार्वजनिक हो।
- प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट हो रहें,इन्हें और विस्तार दिया जाए।
- लखनऊ, बनारस,प्रयागराज, जैसे अतिप्रभावित जिलों में कोविड मरीजों के लिए बेड्स की मौजूदा संख्या को दुगना किया जाये।
- कोविड टेस्टिंग के लिये इक्छुक नई लैब्स को शासन से सहयोग किया जाये, क़्वालिटी से कोई समझौता न किया जाये।
- प्रदेश में ऑक्सीजन के उत्पादन करने वाले सभी औद्योगिक इकाइयों से सम्पर्क साधकर समन्वय बनाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति करायें,MSME मंत्री ,ACS MSME मॉनिटरिंग करें।
- DRDO की सहायता से अगले 2,3 दिनों में 220 सिलिंडर वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जायेगा।
- बलरामपुर हॉस्पिटल में 225 बेड क्रियाशील हैं इसे बढ़ाकर 700 किया जाए,चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुनिश्चित करें।
बता दे कि दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। दरअसल दिल्ली में कोरोना संकट के कारण हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स नहीं है।
कई जगहों पर ऑक्सीजन की समस्या को भी देखा जा रहा है। पूरा देश में कोरोना का कहर टूट रहा है। कोरोना की दूसरी लहर केवल तबाही लेकर आई है। आलम तो ये है कि कोरोना अब कंट्रोल से बाहरहो चुका है।
इतना ही नहीं कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। जरूरी बात ये है कि 1.4 करोड़ से 1.5 करोड़ मामले पहुंचने में केवल 4 दिन का वक्त लगा है।