जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने इसे रोकने के लिए नया प्लान तैयार किया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 24 हजार 375 नए केस सामने आए। वहीं 167 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई।
दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 24.56% हो गई है। इसलिए संक्रमण बढ़ता देख दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने कुंभ से लौटने वालों के लिए 14 दिन का क्वारनटीन जरूरी कर दिया है।
ये भी पढ़े:जानिये-कोरोना के मरीज के अस्पताल में भर्ती होने का क्या है तरीका
ये भी पढ़े: साहित्यकार नरेंद्र कोहली का निधन, इन बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले से जो भी श्रद्धालु लौटेंगे, उन्हें खुद को 14 दिन के लिए क्वारनटीन करना होगा। जो भी इस नियम को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:लखनऊ का इकाना स्टेडियम करेगा T20 World Cup की मेजबानी
ये भी पढ़े: कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों को नई मशीनों से लैस कर रही योगी सरकार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा दिल्ली में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन के अंदर मामले 19,500 से बढ़कर 24,000 के पार पहुंच गए। इसलिए स्थिति बहुत गंभीर और चिंताजनक है।
केजरीवाल सरकार ने हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने वालों के लिए 14 दिन का क्वारनटीन जरूरी कर दिया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर आप 4 अप्रैल से लेकर अभी तक कुंभ गए हैं या फिर 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ जा रहे हैं, तो ऐसे लोगों को अपनी सारी जानकारी नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर आईडी प्रूफ दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा जो भी हरिद्वार कुंभ गए हैं या फिर जा रहे हैं, तो उन्हें दिल्ली लौटने पर 14 दिन होम क्वारनटीन में रहना जरूरी होगा।
ये भी पढ़े:UP में आज से 35 घंटे का लग रहा है Lockdown , जानें किसे मिलेगी छूट