Sunday - 27 October 2024 - 11:37 PM

यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 22439 नए संक्रमितों के साथ बढ़ा लोगों में खौफ

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की लहर बेकाबू हो चुकी है, हर दिन नया रिकॉर्ड सामने आ रहा है। 24 घंटे में 22439 नए संक्रमित सामने आए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में यूपी अब दूसरे नम्बर पर आ गया है।

महाराष्ट्र के बाद यूपी में लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं। कल बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनकी संख्या में 1926 केस की बढ़ोतरी देखी गयी है। पिछले 24 घंटे में 68 संक्रमितों की मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 9480 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े: यूपी के इन शहरों में बदल गया नाइट कर्फ्यू का समय

ये भी पढ़े: कोरोना की लहर में नौकरीपेशा लोगों के लिए आयी खुशखबरी!

ये भी पढ़े: ‘मुस्लिम औरतें भी दे सकती हैं सीधा तलाक’

ये भी पढ़े: इस बार की तबाही के पीछे है ये डबल म्यूटेन्ट वायरस

यूपी की राजधानी लखनऊ में तो हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। शवदाह गृह और कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग भयभीत हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं। कल यहां पर 5433 लोग मिले थे।

लखनऊ में एक्टिव केस करीब 36 हजार के करीब हैं। लखनऊ के साथ अब प्रयागराज और वाराणसी में स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है। प्रयागराज में 1888 और वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं।

कानपुर में भी आंकड़ा बढ़कर 1263 केस तक पहुंच गया है तो वहीं गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 2.6 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.73 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

ये भी पढ़े: UP बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

ये भी पढ़े:…तो कोरोना की दूसरी लहर से बच्चों को है अधिक खतरा

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com