जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। इसकेे साथ ही कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 15 मई तक बंद कर दिया गया है।
यूपी सरकार ने कहा कि मई माह में बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों पर विचार होगा। आंकड़ों पर जाएं तो यूपी में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 24 घंटे में यूपी में 22,439 नए केस आए हैं. वहीं सिर्फ लखनऊ में रिकॉर्ड 5183 नए केस मिले हैं।
इसके अलावा आज यूपी सरकार ने दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने क्वारंटीन करने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
ये भी पढ़े: ‘मुस्लिम औरतें भी दे सकती हैं सीधा तलाक’
ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : महामारी के बीच पहले चरण का मतदान शुरू
उत्तर प्रदेश प्रशासन में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों को इसके बावत एक पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।
उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों के घर में क्वारंटीन की व्यवस्था नहीं हो पाये, उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन (जैसे- प्राथमिक विद्यालय या कोई अन्य भवन) में रखा जाये।
ये भी पढ़े: केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
ये भी पढ़े: इस बार की तबाही के पीछे है ये डबल म्यूटेन्ट वायरस
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। हर दिन मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड फुल हैं। लोग अपने परिजनों को लेकर यहां से वहां भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है।