जुबिली स्पेशल डेस्क
हरिद्वार। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी देखी जा सकती है। हालात और ख़राब हो चुके है सरकार भी लाचार नज़र आ रही है। उधर उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहा कुंभ (Kumbh Mela) को आज ही समाप्त किया जा सकता है।
हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान से पहले ही कोरोना बम फूट चूका था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज समाप्त घोषित किया जा सकता है ।
इसको लेकर अखाड़ा परिषद और संतों के साथ बुधवार को देर शाम सरकार से बातचीत होनी है। माना जा रहा कि कुंभ को समाप्त करने का ऐलान किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: ज्वाला गुट्टा 22 अप्रैल को इस पूर्व क्रिकेटर से करेंगी शादी
ये भी पढ़े: गांवो में नल से जल के लिए उज्जैन में चल रही इतने करोड़ की परियोजनाएं
सरकार बातचीत में संतों से लौट जाने की अपील कर सकती है। ऐसे में संतो को मानने में सरकार जुट गई है।
बता दे कि कुंभ में आज सबसे बड़ा स्नान था, इसके बाद अप्रैल माह में एक और स्नान है। पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़े: अब नहीं पैदा होगा दूसरा योगेश प्रवीन
ये भी पढ़े: IPL Points Table 2021: देखें कौन कहा पर है
Uttarakhand: Sadhus participate in the third 'shahi snan' of #MahaKumbh at Har Ki Pauri ghat in Haridwar pic.twitter.com/rxGpAVqPGF
— ANI (@ANI) April 14, 2021
देश में मंगलवार को 1 लाख 85 हजार 104 नए मरीज मिले। 82,231 ठीक हुए और 1,026 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 1 हजार 835 की बढ़ोतरी हुई।
हरिद्वार में क्या है कोरोना के मामले
- हरिद्वार में मंगलवार को कोरोनावायरस के 594 नए मामले दर्ज किए गए
- शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,812 हो गई है
- सोमवार को हरिद्वार में 408 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे
उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1925 मामले और 13 मौत दर्ज की गईं