जुबिली न्यूज डेस्क
पूरे देश में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और 12वीं की परीक्षाओं को आगे के लिए टाल दिया है।
सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खुशी जतायी है। वह पहले ही बोर्ड परीक्षाओं को रद्द या स्थगित करने की वकालत कर रहे थे।
मालूम हो सीबीएससी बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग छात्रों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी किया था। फिलहाल परीक्षा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
So finally it happened.
Congratulations to every student. 🇮🇳— sonu sood (@SonuSood) April 14, 2021
सोनू सूद ने दी बधाई
जैसे ही सीबीएससी की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित होने की खबर आई तो अभिनेता सोनू सूद ने खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘फाइनली यह हो ही गया। सभी छात्रों को बधाइयां।’
Icse board exams are also cancelled?
— Rahul Vishwakarma (@RahulVi90222176) April 14, 2021
सोनू के इस ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ बच्चों ने इस फैसले पर खुशी जताई है मगर ICSC, यूपी बोर्ड जैसे अन्य बोर्ड के बच्चे अपनी परीक्षाएं कैंसल करने की भी मांग कर रहे हैं।
Sir cbse walo ke postponed hue hai hum up board wale hai hum log ke kyu nhi hue sirf cbse walo ko corona ka darr hai hum upboard walo ko corona nhi hoga
— MRFALANE GAMING (@mrfalane) April 14, 2021
इस बीच एक यूजर ने अभिनेता सोनू सूद के ट्वीट पर मजे लेते हुए यह भी लिख दिया कि आप क्रेडिअ लेने 3में केजरीवाल से आगे हैं पीछे नहीं। देखें,
Sir please keep raising voice for other states like Andhra Pradhesh
— pkm1x (@pkm1x) April 14, 2021
बता दें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार, 14 अप्रैल को शिक्षा मंत्रालय व सीबीएसई अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है। देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।