Monday - 28 October 2024 - 8:12 AM

देश में क्या फिर होगा Lockdown, मोदी के इस मंत्री ने दी जानकारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है। आलम तो ये है कि यह पहले से ज्यादा खतरनाक है। 1.84 लाख केसों के साथ कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बना डाला है।

इतना ही नहीं 24 घंटे में हुईं 1,027 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है। ऐसा में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की बात कही जा रही है।

हालांकि देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लग भी गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लॉकडाउन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार का व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है यानी पिछले साल की तरह इस साल पूरा देश लॉक नहीं किया जाएगा।

बल्कि महामारी को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के लिए खास कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह बात विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मालपास के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक में कही है।

ये भी पढ़े: कोरोना जांच करा बोले अखिलेश- सरकार ने ढिंढोरा क्यों पीटा

ये भी पढ़े: साहेबान! जनता कराह रही, संभालो नहीं तो पश्चाताप भी नहीं कर पाओगे

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के फिर से फैलने को रोकने के लिये पांच सूत्री रणनीति जांच, पता लगाना, उपचार करना, टीकाकरण और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उपयुक्त आचरण समेत भारत की तरफ से उठाए गए कदमों को साझा किया ।

बता दे इस समय कोरोना देश में बेकाबू हो गया है। बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में देश में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ाई में क्या भूमिका निभा रही है योगी सरकार

ये भी पढ़े: ऑफिस पहुंचा कोरोना तो CM योगी ने खुद को किया आइसोलेट 

लगातार चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1,027 मरीजों की मौत हुई है ।
यह लगातर चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं। यह आठवां दिन है, जब देश में 1 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com