Wednesday - 30 October 2024 - 1:48 AM

शिक्षकों पर दोहरी मार ,कोरोना सर्वे के साथ-साथ चुनाव में करनी होगी ड्यूटी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी में कोरोना केहालात बेकाबू होते नज़र आ रहा है। यूपी में रिकॉर्ड एक दिन में 13 हजार से ऊपर केस सामने आने से सरकार की नींद उड़ गई है।  उधर सरकार कोरोना सर्वे भी करा रही है।

सर्वे में शिक्षकों को भी लगाया जा रहा हैं लेकिन शिक्षकों में नाराज़गी है क्योंकि यूपी पंचायत चुनाव के साथ कोरोना सर्वे की दोनों पालियों में भी ड्यूटी लगाई जा रही है।

ऐसे में वो एक साथ दोनों जगह कैसे उपस्थित होंगे , ये एक सोचने की बात है। यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में प्राथमिक विद्यालय अतरौली के शिक्षक अभिषेक शुक्ल के साथ यही हुआ है।

जानकारी के मुताबिक अतरौली के शिक्षक अभिषेक शुक्ल की पहले तो कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्वे में ड्यूटी लगाई गई थी। इसके कुछ दिन बाद इनकी पंचायत चुनाव में भी ड्यूटी लगा दी गई। ऐसे खुद अभिषेक शुक्ल को समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे। अब वो ड्यूटी कहां करें?

ये भी पढ़े : NUDE होकर पर्वत पर चढ़ने वाली कौन है ये लड़की, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़े : नेपाल में धार्मिक कार्यक्रम में गिरा रथ, झड़प के बाद कई घायल

अभिषेक शुक्ल अकेले नहीं है। ऐसे प्रदेश भर में परिषदीय विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों की इसी तरह दो-दो जगह ड्यूटी लगी है। आलम तो ये है की उनको समझ नहीं आ रहा है कि एक साथ दो जगह ड्यूटी कैसा कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिक्षकों की ड्यूटी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के अलावा कोरोना संक्रमितों के चिह्नांकन में लगाई गई है। अब पंचायत चुनाव आए तो उनकी ड्यूटी वहां भी लगा दी गई।

ड्यूटी लगाने वालों ने एक बार भी यह जानने की जहमत नहीं उठाई कि जो पहले से कहीं सेवाएं दे रहा है, वह दूसरी जगह ड्यूटी कैसे करेगा।

नवभारत टाइम्स में छपी ख़बर की माने तो शिक्षकों की दोनों पालियों में भी लगी ड्यूटी से काफी परेशान है। इसके साथ ही यूपी पंचायत चुनाव और कोरोना ड्यूटी को लेकर पहले से परेशान शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी करना होगा। एससीईआरटी की तरफ से जारी आदेश में यह साफ कर दिया गया है।

प्राथमिक शिक्षकों को ही हर तरह की ड्यूटी में लगा दिया जाता है। जबकि अन्य सेवाओं के लोगों की ड्यूटी नहीं लगती। सभी की ड्यूटी लगे तो बेसिक शिक्षकों को कुछ सहूलियत हो जाएगी। इसके अलावा डेटाबेस के मुताबिक ड्यूटी लगाई जाए तो इस तरह से कई जगह एक साथ ड्यूटी लगने से शिक्षकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
विनय सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com