Sunday - 27 October 2024 - 11:38 PM

‘टीका उत्सव’ को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। ऐसे में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश में टीकाकरण का अभियान जारी है। इस अभियान को गति देने के लिए पीएम ने आज से टीका उत्सव शुरू करने का आगाज कर दिया है। ये टीका उत्सव 14 अप्रैल तक चलेगा। इसका मकसद देश में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाना है।

इस उत्सव की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने अपील की है कि वो 4 चीजों का पालन जरुर करे टीका लगवाने में उन लोगों की मदद करें, जिन्हें जरूरत है, कोरोना उपचार में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए छोटा कंटेनमेंट जोन बनाएं।

पीएम ने लोगों से अपील की है कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें। जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें। मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी सेव करूं और दूसरों को भी सेव करूं, इस पर बल देना है।

चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा है कि ‘भारत देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है। एक भी पॉजिटिव मामले आने पर हम सभी का जागरूक रहना है साथ ही बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत जरुरी है।’

वहीं ‘टीका उत्सव’ के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान बड़ी संख्या में टीका लगवाएं।

ये भी पढ़े : Corona Update : अब डेढ़ लाख से अधिक मामले आये सामने, फिर बढ़ाई दहशत

ये भी पढ़े : तो क्या महाराष्ट्र फिर बढ़ रहा लॉकडाउन की ओर

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लग चुके हैं और वह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है। अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को ऐसा करने में 102 दिन लगे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दर्शाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया और इसे स्वस्थ व कोविड मुक्त भारत के लिए मजबूत प्रयास करार दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com