जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी दल पूरी ताकत से लगे हुए है। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से पंचायत चुनाव पर संकट मंडरा रहा है। इस बीच पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को जिला पंचायत का उम्मीदवार बनाया है। वो अभी भी जिलापंचायत अध्यक्ष है और साल 2016 में निर्दलीय अध्यक्ष बनी थी।
बीजेपी ने फतेहपुर चौरासी तृतीय क्षेत्र से कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी सरोसी प्रथम व नवाबगंज के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अरुण ङ्क्षसह औरास द्वितीय से भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है।
बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर चार बार विधायक बन चुके हैं। लेकिन साल 2017 में उन्नाव के चर्चित रेप केस में उनको गिरफ्तार किये जाने के बाद पार्टी ने उन्हें अगस्त 2019 में पार्टी से निकाल दिया था। यही नहीं साथ ही उनकी विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी।
वहीं कोर्ट ने पिछले साल कुलदीप सिंह सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी। इसके अलावा रेप सर्वाइवर के पिता की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में भी सेंगर सहित सभी दोषियों को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इस दौरान कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि दोषी अपनी स्वाभाविक उम्र की आखिरी सांस तक जेल में ही बिताएगा।