Tuesday - 29 October 2024 - 4:25 PM

व्यापारियों को सम्मान से जीने दो- संजय गर्ग की चेतावनी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष और सहारनपुर नगर विधायक संजय गर्ग ने उत्तर प्रदेश स्टेट जीएसटी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा है कि कोरोना काल में जहां कारोबारियों का काम-काज जीरो हो चुका है ऐसे में पंजीकृत व्यापारियों का विभाग द्वारा किया जा रहा शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि समय रहते अधिकारियों ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो समाजवादी व्यापार सभा सड़कों पर उतरेगी।

संजय गर्ग ने बताया यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा 2017-18 व 2018-19 के लिए 1200 पंजीकृत व्यापारियों का ऑडिट कराने के लिए सूची जारी की गई है, जिसका समाजवादी व्यापार सभा पुरज़ोर विरोध करती है।

ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर हर तरफ हाहाकार!

ये भी पढ़े: यूपी: चौंकाने वाले मामले सामने आए, लखनऊ ने डराया

उन्होंने कहा योगी सरकार की ऑडिट सूची नियम विरुद्ध व तर्कहीन निर्णय है। इससे कारोबारियों का उत्पीड़न होगा और जमकर भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेला जाएगा।

संजय कहते है जीएसटी में 950 से ज़्यादा संशोधनों ने साबित कर दिया है की भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे, बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए ही जीएसटी जैसे काले कानून को लागू कर दिया था और अब प्रदेश की योगी सरकार ऑडिट की सूची जारी करके इंस्पेक्टर राज के माध्यम से व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण करवाना चाहती है।

जीएसटी ऑडिट के नाम पर प्रदेश के 1200 प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है, जिसमें यूपी के सहारनपुर के भी लगभग 60 फ़र्में शामिल है। सूचना है कि इस तरह फिर 6000 व्यापारियों की सूची तैयार होगी और आगे भी न जाने कितनी ऐसी सूचियां तैयार होंगी।

ये भी पढ़े: काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी परिसर को लेकर कोर्ट ने किया बड़ा फैसला

ये भी पढ़े: फ्री में देखना है आईपीएल मैच तो कर लीजिये ये काम

समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष कहते है कि सूची जारी करने का तरीका ही तर्कहीन है। जिलों से 60 या 120 की संख्या बराबर पे ली गई है जो कि साबित करती है कि औडिट की सूची जानकर तैयार की गई है। भाजपा सरकार ने कहा था कि जीएसटी में सब कुछ डीम्ड होगा और हैरत की बात है कि सब कुछ डीम्ड और ऑनलाइन के बावजूद अब ऑडिट होगा।

विधायक संजय गर्ग ने कहा कि पाई- पाई के हिसाब के जांच के नाम पर उत्पीड़न की हर सीमा लांघी जाएगी। वैसे भी भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश का करोड़ों व्यापारी त्राहि- त्राहि कर रहा है और अब एक नया उत्पीड़न का जरिया ढूंढा गया है।

उन्होंने कहा कि इस तुगलकी फरमान का पूरा व्यापारी समाज विरोध करता है। योगी सरकार के इशारे पर व्यापारियों के इस उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।

संजय ने आजमगढ़ में मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की है। ऐसी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीएसटी ऑडिट व मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाए और प्रदेश में व्यापरियों को सम्मान से जीने का अवसर दिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की मांग करते हुए संघर्ष करेगी।

ये भी पढ़े: तो समाजवादी पार्टी इस अंदाज में मनाएगी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती

ये भी पढ़े: प्रियंका ने कहा गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com