जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने पति की जान की सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
अफशां अंसारी ने अपनी याचिका में सरकारी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा- निर्देश देने की मांग की है कि उनके पति का जीवन सुरक्षित रहे और यूपी में सभी मामलों की सुनवाई के दौरान संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उनके अधिकारों की रक्षा की जाये।
ये भी पढ़े: कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार लेकिन होगा IPL
ये भी पढ़े: यूपी में कोरोना मामले फिर बढ़े, लखनऊ अभी भी टॉप पर
ये भी पढ़े: बॉलीवुड में थम नहीं रहे केस, अब इस एक्ट्रेस की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
ये भी पढ़े: HC का योगी सरकार को झटका, NSA के 94 मामले रद्द
गौरतलब है कि गत 26 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में ले जाने का निर्देश दिया था। वह एक कथित जबरन वसूली मामले में जनवरी 2019 से पंजाब की जेल में बंद थे।
याचिकाकर्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश में शारीरिक रूप से मुकदमे में शामिल होने के दौरान उनके पति का जीवन लगातार खतरे में रहने की आशंका है, ऐसे में सबसे अधिक जरूरी यह है कि जब मुख्तार अंसारी को एक जेल से दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जाये या उत्तर प्रदेश में अदालत के सामने पेश किया जाये, तो पूरी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जैसे केंद्रीय बलों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी की जानी चाहिए।
ये भी पढ़े:बच्चे की हत्या के दोषी स्कूल मैनेजर को मिली ये सजा
ये भी पढ़े: मुख्तार अंसारी को यूपी लाने पर बोले अखिलेश – नामुमकिन न्याय मिलना