जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को लांच किया है। लाचिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस दिन को स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) को भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करने की बात कही है ।
इसके साथ ही विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म है। भारत ऐसी ए़डवांस्ड डिजिटल सर्विलांस सिस्टम अपनाने वाला दुनिया का पहला देश है।
क्या है IHIP
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रोग निगरानी मंच बताया है। यह नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के साथ तालमेल बैठाता है और भारत में वर्तमान में उपयोग किए जा रहे अन्य डिजिटल सूचना प्रणालियों के साथ पूरी तरह से सिंक है. उन्होंने एनसीडीसी, डब्ल्यूएचओ और उन सभी लोगों की तारीफ जो इस पूरे कार्यक्रम के साथ जुड़े रहे।
ऐसे करेगा काम
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि IHIP रियल टाइम, केस-आधारित जानकारी, इंटीग्रेटेड एनालिटिक्स, एडवांस्ड विजुलाइजेशन कैपबिलिटी विकसित स्वास्थ्य सूचना प्रणाली प्रदान करेगा।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
ये भी पढ़े: कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर क्या कहा
ये भी पढ़े: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बढ़ाई अनिल देशमुख की मुश्किलें
ये भी पढ़े: कोरोना का शिकार हुई भूमि पेडनेकर, की लोगों से ये अपील
इसके माध्यम से मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विश्लेषण रिपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रकोप जांच की गतिविधियों पर कार्य व निगरानी की जा सकती है।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु चुनाव : AIADMK मंत्री ने ऐसा क्या किया कि हो रही है फजीहत
ये भी पढ़े: ममता के समर्थन में आईं जया, करेंगी चुनाव प्रचार
ये भी पढ़े: स्वेज नहर में जाम के लिए क्या वाकई शिप कैप्टन मार्वा जिम्मेदार हैं?