जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले के बाद से टिकैत काफी गुस्से में हैं।
किसान नेता इस मसले पर लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा सांसद-विधायक गुंडों से हमला कराएंगे तो उन्हें सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : स्वामी ने ईवीएम को कहा ‘होलसेल फ्रॉड’ तो दिग्विजय ने पूछा ये सवाल
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे राहुल गांधी?
टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अलवर के काफिले पर हमला सुनियोजित था। बीजेपी के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद- विधायकों को सड़क पर निकलने नहीं दिया जाएगा।’
अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा#AttackOfTitan #FarmersProtest @aajtak @ANI @PTI_News @sakshijoshii @abhishek_sh78 @HansrajMeena
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
टिकैत के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मीर वर्मा नाम के यूजर ने लिखा है, ‘ये मत भूलो, आप जिस यूपी की बात कर रहे हो, वहां योगी राज चलता है। राकेश टिकैत जी अगर आपने बीजेपी के सांसद विधायकों को हानि पहुंचाई तो आपके ऊपर वहां हमला नहीं होगा। बस आपको कानपुर वाले विकास दुबे के जैसे TUV में लाया जाएगा, बाकी आप समझदार हैं।’
ये भी पढ़े : जानिए भारत में कैसे तेजी से बढ़ा डिजिटल लेन-देन
ये भी पढ़े : लाकडाउन नहीं अब टीकाकरण जरूरी
वहीं टिकैत के ट्वीट पर कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने लिखा है, ‘ये दंगाई अब अन्नदाता पर हमले करने लगे।’ वहीं एक अन्य राष्ट्रभक्त नाम के यूजर लिखते हैं, ‘बढिय़ा नौटंकी है। अपने आदमियों से हमला करवा कर भाजपा वालों को दोष दो। ये मशहूर होने का बढिय़ा तरीका है।’
मालूम हो टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग- अलग राज्यों में जाकर किसान महापंचायतों को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में वो राजस्थान के अलवर में थे जहां उनके काफिले पर हमला किया गया।
ये भी पढ़े : नीम और केले के पेड़ को लेकर यह बात जानते हैं आप?