जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने भी कोरोना को देखते हुए टीकाकरण तेज करने को कहा है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि अगर कोविड-19 के खिलाफ पर्याप्त सख्ती नहीं बरती गई, तो भारत एक बार फिर विकट स्थिति में फंस सकता है।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि ‘नये मामलों में तेजी आने के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे और ना ही सामाजिक दूरी का ध्यान रख रहे हैं।’
मालूम हो अक्टूबर 2020 के बाद, गुरुवार को पहली बार भारत में एक दिन में कोरोना के 72 हजार से अधिक नये मामलों की पुष्टि हुई।
ताजा मामलों को बाद, भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5.8 लाख से अधिक हो गई है।
कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये गए हैं, जहां एक दिन में 43,183 नये मामलों की पुष्टि हुई। अकेले महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण से 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख डॉक्टर संजय ओक ने कहा कि ‘कोरोना से संक्रमित एक मरीज अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए मास्क, साफ सफ़ाई और सामाजिक दूरी का कोई विकल्प नहीं है।’
डॉ. ओक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य के कोविड-19 मरीजों में सर्दी-जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर जैसे नये लक्षण देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़े : छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का फैसला वापस
ये भी पढ़े : फ्रांस में बिगड़े हालात, फिर लगा इतने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन
टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा, ”बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में कुछ चुनौतियां हैं। हम घर-घर जाकर टीका लगाने की अनुमति चाहते हैं। राज्य सरकार इसे लागू करने को तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति के बिना हम ऐसा नहीं कर सकते।”
मुंबई में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को वहां 8,600 से ज़्यादा नये मामले सामने आये जो इस साल, एक दिन में कोरोना के नये मामले सामने आने की सबसे बड़ी संख्या है।
ये भी पढ़े : ब्याज दर : सीतारमण के ‘भूल’ वाले बयान पर नेताओं ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रहीं, अनुपम खेर ने दी जानकारी
राजधानी दिल्ली में भी बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2790 नये मामले सामने आये। समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये इस साल एक दिन में सामने आए केसों की सबसे बड़ी संख्या है।
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 11 हजार 36 हो गई है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है जिसमें कार्य योजना तैयार की जाएगी।
दिल्ली सरकार ने सभी क्लास के बच्चों के स्कूल आने पर पाबंदी लगा दी है।
ये भी पढ़े : आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक
ये भी पढ़े : पुरुषों व महिलाओं के बीच बराबरी की खाई पाटने में लग सकते हैं 135.6 साल
शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कहा कि नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को सिर्फ अपने शिक्षकों से मिड-टर्म, प्री-बोर्ड या बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में कुछ सलाह लेने के लिए आने की अनुमति होगी।
इस बीच, आईआरसीटीसी ने कहा है कि ‘कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 2 अप्रैल से एक महीने के लिए बंद की जा रही है।