Tuesday - 29 October 2024 - 6:43 PM

सचिन वाजे की करीबी महिला एनआईए की गिरफ्त में

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई के एंटीलिया मामले में एनआईए को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में एजेंसी ने एक महिला को गिरफ्तार किया है ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस के निलंबित अफसर सचिन वाजे के साथ फाइव स्टार होटल में जो महिला दिखी थी वो यही थी जोकि उनकी काफी करीबी सहयोगी रही है।

ख़बरों के अनुसार महिला 16 फरवरी को साउथ मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में सचिन वाजे के साथ दिखी थी। दरअसल, एनआईए एंटीलिया मामले में गुरुवार को दक्षिण मुम्बई के एक होटल और क्लब में छानबीन की। साथ ही  एजेंसी ने ठाणे में एक फ्लैट की भी तलाशी ली। इसके बाद एनआईए ने महिला से  घंटों पूछताछ कर उसे हिरासत में लिया ।

एनआईए की टीम का कहना है कि महिला, सचिन वाजे के काले धन को सफेद करने के लिए काम कर रही थी। उसके पास से दो आईडी और नोट गिनने की मशीन मिली है , जो पिछले महीने वाजे की मर्सिडीज कार में मिली थी।

बता दें कि, 16 फरवरी को सचिन वाजे दक्षिण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में देखे गए थे, उस समय उनके साथ महिला सहयोगी भी थी और उसके पास पांच बड़े बैग भी थे। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बताया ये जा रहा है कि उन बैगों में नोट भरे हुए थे। एनआईए के अपने सूत्रों ने ये बात कन्फर्म की है कि घटना वाले दिन सचिन वाजे पैसों से भरे पांच बैग लेकर जा रहे थे।

गौरतलब है कि अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के बाद से वाजे जांच के घेरे में आए थे। उनको 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वाजे को निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़े : …तो चुनावी फायदे के लिए रजनीकांत को दिया जा रहा है फाल्के अवार्ड?

ये भी पढ़े :  जानिए बंगाल और असम में कितना हुआ मतदान, आयोग ने क्यों मांगी रिपोर्ट

बीते बुधवार को एनआईए ने इस बात का दावा किया था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक वाहन में मिली जिलेटिन की छड़ों की खरीद मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने की थी।

बीते रविवार को एनआईए ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com