Monday - 28 October 2024 - 9:04 AM

कोरोना से लड़ाई में यूपी बना आत्‍मनिर्भर, 65 सैनिटाइजर की नई इकाइयां स्‍थापित

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कई दिनों से लगातार मरीजों की संख्‍या में इजाफा देखा जा रहा है। आलाम ये है कि लखनऊ के केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 918 नए मरीज मिलें हैं। 24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 446 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले, जिसके बाद यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 615078 हो गई है। जबकि कोरोना से अबतक 8800 मौतें हुई हैं।

दूसरी ओर कोरोना से लड़ने के लिए योगी सरकार ने भी कमर कस ली है। योगी सरकार के प्रवक्‍ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यूपी में केस जरूर बड़े हैं लेकिन अभी लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है।

कोरोना से लड़ाई में योगी सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं, जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में तैयार की गई दवाएं और चिकित्‍सीय उपकरण दूसरे राज्‍यों को भी भेजे जा रहे हैं। कोरोना से निपटने में सक्षम बन चुके यूपी में एक ओर जहां हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा, सैनिटाइजर और कोविड जांच के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों का उत्‍पादन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑक्‍सीजन बनाने की इकाइयां भी दोगुनी हुई हैं।

कोरोना काल में कई देशों में कोविड 19 वायरस पर हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन का सकारात्‍मक असर देखने को मिला। कोरोना काल में इस दवा की मांग में तेजी से इजाफा हुआ। योगी सरकार ने अमरोहा में स्‍थापित फार्मा कंपनी को हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन बनाने की अनुमति दी, जिससे जल्‍द ही प्रदेश में पर्याप्‍त मात्रा में दवा उपलब्‍ध होने लगी। अब यूपी में तैयार दवा देश के दूसरे राज्‍यों के साथ ही विदेश में भेजी जा रहीं हैं। इसके साथ ही रेमेडेसिविर व टॉसिलिजुम्‍ब इंजेक्‍शन भी पर्याप्‍त मात्रा में मुहैया कराया गया।

कोरोना काल से पहले प्रदेश भर में ऑक्‍सीजन बनाने की महज 23 इकाइयां थी। इसे बढ़ाकर 40 तक पहुंचा दिया गया है। इससे प्रतिदिन लगभग 33600 ऑक्‍सीजन सिलेंडर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अस्‍पतालों में सेंट्रल ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जाने से जंबों सिलेंडर की कभी कमी नहीं हुई।

ड्रग कंट्रोलर एके जैन के अनुसार प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ बनाते हुए दवा से लेकर ऑक्‍सीजन की व्‍यवस्‍था को सुनिश्चित किया गया। निर्माण इकाइयों के शुरू होने से प्रदेश में अब संसाधनों की कमी नहीं पड़ेगी।

अस्‍पतालों को अलर्ट पर रखने के निर्देश : दूसरे प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक ओर आला अधिकारियों को सर्तकता बरतने के आदेश दिए हैं तो वहीं प्रदेश के सभी अस्‍पतालों को अलर्ट पर रखने के निर्देश भी दिए हैं। कोरोना से निपटने के लिए योगी आदित्‍यनाथ ने एक मजबूत रणनीति के तहत प्रदेश में काम किया। जिसके परिणाम स्‍वरूप आज प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए उचित संसाधन और समूचित व्‍यवस्‍था है। संसाधनों के मामले में अब उत्तर प्रदेश आत्‍मनिर्भर बन चुका है।

वीटीएम ट्यूब निर्माण ईकाई खुली : सरकार ने प्रदेश में जरूरत बढ़ने समय समय पर संसाधनों को जुटाने के संग उनको अपने प्रदेश में उत्‍पादित करने का फैसला लिया। प्रदेश में वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम (वीटीएम) ट्यूब निर्माण के लिए लाइसेंस दिया गया। कोरोना काल से पहले प्रदेश में वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम (वीटीएम) ट्यूब निर्माण की एक भी इकाई नहीं थी जरूरत बढ़ने पर सरकार ने नोएडा, गाजियाबाद व लखनऊ में निर्माण इकाई को वीटीएम ट्यूब बनाने के लिए लाइसेंस दिया। वीटीएम ट्यूब का प्रयोग कोविड की जांच के लिए किया जाता है। प्रदेश में अब चार इकाइयों को अनुमति दी गई है।

65 सैनिटाइजर की नई इकाइयां स्‍थापित : कोरोना काल के दौरान जांच, बेड और वेंटिलेटर की व्‍यवस्‍था के साथ अन्‍य संसाधनों को प्रदेश सरकार ने बढ़ाया। साल 2020 फरवरी तक प्रदेश में हैंड सैनिटाइजर बनाने की सिर्फ 86 इकाइयां थी, जो बढ़कर अब 151 हो गईं हैं। फरवरी से अब तक सैनिटाइजर की 65 नई इकाइयों को स्‍थापित किया जा चुका है।

दवा की बिक्री करने वालों पर कसा शिकंजा : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कोरोना काल के दौरान मनमानी करने वालों पर शिकंजा कसा। ड्रग्स एक्‍ट के तहत दवाओं की बिक्री में मनमानी पर नौ मुकदमे दर्ज कर 23 लोगों को गिफ्तार कर 85 लाख 18 हजार 855 रुपए की सामग्री को सीज की गई। इसके अलावा आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम के तहत प्रदेश में मास्‍क हैंड सैनिटाइजर और ऑक्‍सीजन से संबधित अवैध कारोबार पर 15 मुकदमे दर्ज किए गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com