Sunday - 27 October 2024 - 11:41 PM

बंगाल में ऑडियो वार : अब मुकुल राय का ऑडियो वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में टीएमसी व भाजपा एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑडियो जारी किया था और अब टीएमसी ने भाजपा नेता मुकुल राय का ऑडियो जारी किया।

मुकुल राय के इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से भाजपा और टीएमसी में संग्राम छिड़ गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑडियो को लेकर कहा कि टीएमसी सरकार विपक्षी नेताओं के फोन को टेप करा रही है। यह ऑडियो इस बात को साबित करता हैं।

वहीं कोलकाता में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के इन आरोपों पर तृणमूल नेता व राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बीजेपी उसकी तलाश करे जिसने यह ऑडियो लीक किया है। साथ ही डेरेक ने यह भी कहा कि अगर दो लोगों में बातचीत हो रही है तो दोनों में से एक ने बातचीत लीक की है।

ये भी पढ़े :  बंगाल चुनाव: कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद भाजपा को बदलना पड़ा उम्मीदवार

ये भी पढ़े : मास्क न लगाने के सवाल पर विधायक ने क्या कहा? देखें वीडियो

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय का जो ऑडियो जारी किया है, उसमें मुकुल रॉय और भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया बातचीत कर रहे हैं।

भाजपा नेता मुकुल रॉय कह रहे हैं कि हमें चुनाव आयोग से कहकर नियम बदलवाना चाहिए ताकि बाहरी लोगों को भी बूथ एजेंट बनाया जा सके। केवल स्थानीय लोगों को ही बूथ एजेंट ना बनाया जाए।

फिलहाल जुबिली पोस्ट तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी किए ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़े :ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : पार्षदों की बैठक में हुआ आतंकी हमला

ये भी पढ़े : NCP चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि यह ऑडियो लीक करने के पीछे कौन लोग हैं? डेरेक ने कहा कि हम अब तक सोच रहे थे कि खेला होबे (खेल होगा) का मतलब टीएमसी व भाजपा के बीच लड़ाई है। अब ऐसा लगता है कि एक अन्य समूह भी है।

ऑडियो वार को लेकर दोनों दलों ने चुनाव आयोग का रुख किया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों नंदीग्राम में भाजपा के नेता प्रलय पाल ने दावा करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया था। ममता ने उन्हें चुनाव में तृणमूल को जीत दिलाने में मदद करने को कहा था।

नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी और उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं। शुभेंदु ने ममता के ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो चुनाव हार चुकी हैं और राजनीतिक तौर पर दिवालिया हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े :  बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है

ये भी पढ़े :  बांग्लादेश में मोदी का विरोध, हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com