Sunday - 27 October 2024 - 11:41 PM

बंगाल चुनाव: कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद भाजपा को बदलना पड़ा उम्मीदवार

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में एक ओर जहां भाजपा शीर्ष नेतृत्व चुनाव जीतने का दावा कर रही हैें तो वहीं स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में बगावत कम होता नजर नहीं आ रहा।

बंगाल में पहले चरण का मतदान हो चुका है। विधानसभा चुनाव में बंपर जीत की उम्मीद में बैठी बीजेपी को अपने ही कार्यकर्ताओं का खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। जिसका नतीजा यह हुआ कि भाजपा को अपना उम्मीदवार बदलना पड़ गया।

बंगाल के वर्धमान में नामांकन करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार तपन बागड़ी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। सोमवार को बागड़ी गए थे नामांकन करने लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी कार्यालय से फोन आ गया जिसके बाद उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।

भाजपा ने पूर्वी वर्धमान की गलसी (सुरक्षित) सीट से तपन बागड़ी को प्रत्याशी घोषित किया था। बागड़ी का नाम घोषित किए जाने के बाद से ही स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के खिलाफ विरोध करने लगे थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उम्मीदवार तपन बागड़ी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। इसके बावजूद भी पार्टी ने बागड़ी ्र
को गलसी सीट का उम्मीदवार बनाया है।

सोमवार को गलसी सीट से घोषित बीजेपी उम्मीदवार तपन बागड़ी जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन कराने भी पहुंचे। लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें कोलकाता भाजपा कार्यालय से फोन कर नामांकन नहीं करने करने का आदेश दिया गया।

पार्टी के इस फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए तपन बागड़ी ने कहा कि मैं यहां नामांकन करने आया था लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मुझे एक बड़े नेता ने फोन कर अपना नामांकन नहीं करने को कहा। इससे आगे मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं।

ये भी पढ़े :ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : पार्षदों की बैठक में हुआ आतंकी हमला

ये भी पढ़े : NCP चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

वहीं ऐन वक्त पर बागड़ी का टिकट काटने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिजीत ताह ने “द टेलीग्राफ” से कहा कि उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज था। इसलिए हम उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतार सकते थे। टिकट वापस लेने का फैसला शीर्ष नेतृत्व ने किया है।

इसके अलावा तपन के टिकट कटने पर कई लोग इसे मामले बीजेपी के पुराने और नए कार्यकर्ता विवाद से भी जोड़ कर देख रहे हैं। पार्टी ने तपन की जगह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के विकास विश्वास को उम्मीदवार बनाया है।

पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। प्रथम चरण का मतदान 27 मार्च को चुका है। दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़े :  बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है

ये भी पढ़े :  बांग्लादेश में मोदी का विरोध, हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com