जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत (78) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और ओपनर शिखर धवन (67) तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या (64) के शानदार अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कमाल से भारत ने तीसरे आखिरी वन डे मुकाबले में इंग्लैंड को 07 रन से पराजित कर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि भारत ने टेस्ट और फिर टी-20 सीरीज अपने नाम की थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 328 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 नौ विकेट पर 322 रन ही बना सकी।
हालांकि इस मुकाबले में सैम करन का संघर्ष काम नहीं आया। उन्होंने आखिरी ओवरों तक लड़े लेकिन उन्होंने 83 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाये। हालांकि उनकी पारी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी। शार्दुल ठाकुर ने चार व भुवी ने तीन विकेट चटकाये।
भारत की ठोस शुरुआत
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला तब गलत साबित हुआ जब भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट की साझेदारी में 103 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड की टीम पर दबाव बना डाला। हालांकि दोनों सलामी बल्लेबाजों को लेग स्पिनर आदिल राशिद आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया।
रोहित ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 37 रन का योगदान दिया जबकि शिखर धवन ने भी अच्छा हाथ दिखाते हुए 56 गेंदों पर 67 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दस चौके जड़े।
इसके बाद टीम इंडिया को दो और झटका तब लगा जब विराट को मोईन अली ने और राहुल को लियाम लिविंगस्टोन ने पावेलियन भेज दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सात-सात रन का योगदान दिया।
पंत और हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए जोड़े 99 रन
इसके बाद पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की जोरदार साझेदारी कर मैच को भारत को एक बार फिर वापसी दिला दी। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाये। पंत ने 62 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली।
पंत ने चौके-छक्के की बारिश
इस दौरान पंत ने पांच चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद पांड्या ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।
शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ठाकुर ने मात्र 21 गेंदों पर 30 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाकर एक बार फिर सबको चौंका डाला।
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 34 रन पर तीन विकेट और राशिद ने अपने 10 ओवर में 81 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि सैम करेन , रीस टॉपले, बेन स्टोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।