जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले 60,000 का आंकड़ा पार कर चुके है के पार आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी क्या गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 62,714 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1,19,71,624 हो गया है, जबकि बीते दिन 312 लोगों की मौत हुई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4,86,310 हो गया है। मौजूदा समय में 1,13,23762 लोग कोरोना की चपेट से बाहर निकल चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के आगे 312 लोगों ने हार मान ली है और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,552 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 28,739 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू होने जा रहा है। इस दौरान सभी मॉल, गार्डन, बीच, सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थान रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। आज रात मध्यरात्री से राज्य में सभी तरह के समारोह पर पाबंदी लग जाएगी। वहीं, जो भी इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ 1000 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना लगाया जाएगा।
दिल्ली में बढ़ रहे मामले
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने बेचैनी बढ़ा दी है। यहां लगातार तीसरे दिन शनिवार को 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हैं।इस खतरे को देखते हुए दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी की गई है।
दिल्ली में खुली जगह में होने वाले शादी समारोह में 200 से ज्यादा गेस्ट की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं बंद जगह में होने वाले शादी समारोह के लिए ये संख्या 100 की गई है। दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे।
मध्य प्रदेश में बढ़े कंटेनमेंट ज़ोन
मध्य प्रदेश में कोरोना के ग्राफ ने कंटेनमेंट ज़ोन को बढ़ा दिया है। बीते दिन भोपाल ज़िला प्रशासन ने शहर के 20 इलाक़ों और घरों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है। घोषित किये गये कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन ही रहना होगा।
बीते दिन यहां कोरोना के 2,142 नए मामले आए सामने आए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है। अभी कोरोना के 12 हजार 995 एक्टिव केस हैं. तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8% तक पहुंच गया है।