जुबिली न्यूज डेस्क
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। असम में मतदान शांंति से हो रहा हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबरें आई हैं, वहीं भाजपा और टीएमसी ने एक दूसरे पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
बंगाल में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। बंगाल में 1.45 बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े होकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
37.06% and 40.73% voter turnout recorded till 1 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India.
— ANI (@ANI) March 27, 2021
चुनाव आयोग के अनुसार, असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 11 बजे तक 24.48 फीसदी और 24.61 फीसदी वोटिंग हुई।
सालबोनी में सीपीएम में उम्मीदवार और मीडियापर्सन पर हमला हुआ। पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। उपद्रवियों ने मीडिया के वाहन तोड़े। कैमरा और माइक छीने गए। लाठी और पत्थर भी चलाए गए।
वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी के आरोपों पर कहा, ‘टीएमसी जानती है कि वह हार रही है और इसलिए ऐसा कह रही है। इस तरह की शिकायतों के लिए टीएमसी को चुनाव आयोग जाना चाहिए। टीएमसी और ममता बनर्जी दबाव में है और इसलिए वे ऐसी बात कर रहे हैं।’
इन सबके बीच वोटिंग प्रतिशत में अनियमितता लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से गंभीर शिकायत की है। बंगाल में वोटिंग फीसदी अचानक कम हो जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने मेल के जरिए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
Shocking claim by voters which must be immediately looked into by @ECISVEEP and @CEOWestBengal.
Many voters in Kanthi Dakshin assembly seat allege that they voted for TMC but VVPAT showed them the BJP symbol. THIS IS SERIOUS! THIS IS UNPARDONABLE! pic.twitter.com/E0Bjjbc89y
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 27, 2021
तृणमूल कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांठी दक्षिण (216) और कांठी उत्तर विधानसभा क्षेत्र (213) में 9.13 बजे वोटिंग फीसदी 18.47 और 18.95 फीसदी था। मगर चार मिनट के बाद यानी 9.17 बजे वोटर टर्नआउट कम होकर क्रमश: 10.60 फीसदी और 9.40 फीसदी हो गया। बता दें कि सुबह नौ बजे तक बंगाल में 7.72 फीसदी मतदान हुआ था।
कुछ जगहों पर हिंसा की खबरों को छोड़ दिया जाए तो अब तक पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हालांकि, पश्चिम मिदनापुर के भाजपा उम्मीदवार समित दास ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मिदनापुर शहर में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
लेकिन, ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर टीएमसी कार्यकर्ता अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। बूथ नं. 266 और 267 पर 7-8 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बूथ में प्रवेश किया। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
बता दें कि पूर्वी मिदनापुर जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में सतसतमल में फायरिंग से दो सुरक्षाकर्मी घायल। बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा।
ये भी पढ़े : यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, चार चरण में होगा मतदान
ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?
वहीं, आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 10 सांसदों का दल चुनाव आयोग के अधिकारियों से कोलकाता में मुलाकात करेगा।
बता दें कि बंगाल में इन सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से अधिकतम सीटें नक्सल प्रभावित जंगल महल क्षेत्र में हैं।
पुरुलिया में सभी नौ सीटों, बांकुड़ा में चार, झारग्राम में चार, पश्चिमी मेदिनीपुर में छह सीटों और पूर्व मेदिनीपुर में सात सीटों पर कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है। पूर्व मेदिनीपुर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गृहनगर है।