Wednesday - 30 October 2024 - 1:29 AM

कोरोना : इस राज्य में 28 से लगा नाइट कर्फ्यू

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। कोरोना एक बार फिर खतरनाक होता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नवंबर के बाद पहली बार, 24 घंटे के भीतर 50,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हैं।

ऐसे में सरकार की नींद उड़ गई है। बात अगर महाराष्ट्र की जाये तो वहां पर 24 घंटों के अंदर 35 हजार 952 नए केस सामना आ चुके हैं।

ऐसे में वहां पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में रविवार (28 मार्च) से नाइट कफ्र्यू का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसको लेकर ऐलान करते हुए कहा है कि खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह और बढ़ गया है। लोगों को यह समझने की जरूरत है।

अब सख्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया है। जिले के डीएम स्थिति के आधार पर लॉकडाउन लॉकडाउन लगा सकते हैं। इतना ही नहीं उद्धव ने ठाकरे लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से मानने के लिए कहा है।

ये भी पढ़े :  यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, चार चरण में होगा मतदान

ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : सचिन वाझे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू लागू रहने की बात सामने आ रही है। कोरोना को देखते हुए शुक्रवार को सूबे के मुखिया उद्धव ठाकरे सभी जिलों के डीएम से बात की और ताजा हालात को लेकर चर्चा की। इसके बात यह तय किया गया कि

नाइट कर्फ्यू लगाने का सख्त फैसला लेना पड़ा है। उद्धव ठाकरे की माने तो सभी जिलों को हेल्थ सुविधाओं जांच करेगी। हालांकि लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही है।

ये भी पढ़े : यूपी पंचायत चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

ये भी पढ़े : रंग में भंग : भोपाल में सुबह जलेगी होली तो इंदौर में होलिका दहन पर लगी रोक

ये भी पढ़े :  बंगाल के बीजेपी अध्‍यक्ष बोले- महिलाओं का साड़ी में पैर दिखाना ठीक नहीं

उन्होंने साफ कर दिया है जो भी नियम बनाये जा रहे हैं उन्हें सख्ती से माना जाये। इसके अलावा उन्होंने मॉल्स, बार और होटल्स के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी कोई से जांच करने का आदेश दिया।
क्या है कोरोना को लेकर ताजा हालात

  • नवंबर के बाद पहली बार, 24 घंटे के भीतर 50,000 से ज्यादा कोरोना के मामले
  • तमिलनाडु -1,971 नए मामले
  • केरल-815 नए मामले
  • कर्नाटक – 2,566 नए मामले
  • चंडीगढ़ – 248 नए मामले
  • महाराष्ट्र-35 हज़ार 952 नए मामले
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com