जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद यहां सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति की हालत अभी स्थिर है। उनका रूटीन चेकअप किया गया है। एक बयान में शुक्रवार को नई दिल्ली में सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया गया और अब वह निगरानी में हैं.
हालांकि, दर्द की वजह क्या है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’
PM Narendra Modi spoke to the President's son. He inquired about the President's health and prayed for his well-being: Prime Minister's Office (PMO) pic.twitter.com/bOSzHk3TOi
— ANI (@ANI) March 26, 2021
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल लिया है। पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से बातचीत की है और उनका हालचाल जाना है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ खुद अस्पताल जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था।