Monday - 28 October 2024 - 5:01 PM

24 घंटे में 257 मरीजों की मौत, अक्टूबर 2020 के बाद आए सबसे ज्यादा कोरोना केस

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन कोरोना के 50 हजार से ज्‍यादा नए मामले अब सामने आने लगे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में से 80 प्रतिशत मामले छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात से सामने आए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 59,118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 257 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 21 हजार 66 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 60 हजार 949 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,00,756 कोरोना जांच की गई है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़े : किसान आंदोलन के चार महीने पूरे, 12 घंटे भारत बंद की अपील

ये भी पढ़े :ED के सामने महबूबा ने क्या कहा, केंद्र पर लगाया कैसा आरोप

इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने के बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 22,83,037 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,685 है। मुंबई शहर में भी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,505 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। अभी भी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,961 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,94,130 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 22 मार्च से राज्य में हर रोज संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे है।

ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : सचिन वाझे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

बुधवार को राज्य में महामारी के 1,790 नए मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि गुरुवार को संक्रमण से सात और रोगियों की मौत हो गई, जिससे राज्य में महामारी से अब तक जान गंवा चुके लोगों की कुल संख्या 4,473 हो गई है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com