जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। 15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप लीग राउंड के छठे चक्र में पवन ने तनिष्क के जीत के सिलसिले को रोका। प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के छठे राउंड में पहले बोर्ड पर संयम श्रीवास्तव (रेटिंग 1217) और अमन अग्रवाल (रेटिंग 1447) के बीच हुए सिसिलियन डिफेन्स में संयम ने शुरू से ही दबाव बनाते हुए अमन को मात्र 29 चालों में परास्त कर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरे बोर्ड पर शिवम पाण्डेय (रेटिंग 1408) और पृथ्वी सिंह (रेटिंग 1824) के बीच क्वीन पान ओपनिंग का टेराश ‘tarrasch’ डिफेन्स खेला गया, जिसमे पृथ्वी ने अंत खेल में क्वीन साइड में दो पास पान निकाल कर 37 चालों में बाजी अपने नाम कर पूरा अंक प्राप्त किया।
ये भी पढ़े:यूपी में पुलिस पर हमले को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना
ये भी पढ़े: अखिलेश ने कहा त्यौहार पर भारी है ‘मंहगाई एक्सप्रेस‘
तीसरे बोर्ड पर तनिष्क गुप्ता (रेटिंग 1688) और पवन बाथम (रेटिंग 1972) के बीच हुए मुकाबले में पवन ने फर्कचोविच गैम्बिट खेल कर शुरुवात से ही हमला शुरू कर तनिष्क को डिफेन्स में जाने को मजबूर कर रूख एंडिंग में आसानी से बाज़ी जीत कर पूरा अंक हासिल किया।
चौथे बोर्ड पर समीर द्वारा प्रतियोगिता से नाम वापस लेने के चलते मेधांश को पूरा अंक प्राप्त हुआ। छठे चक्र की समाप्ति पर पृथ्वी 4.5 अंको के साथ के एकल बढ़त बनाये हुए है जबकि तनिष्क 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मेधांश और संयम 2-2 अंको के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे है, जबकि पवन और शिवम 2.5-2.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़े:नोएडा और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस कमिश्नरेट!
ये भी पढ़े: क्रिप्टोकरेंसी पर हो रहा विचार, सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला: RBI