लखनऊ। शुभकिरण सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोल्डन ब्वायज, टेक्ट्रो एफसी, सनराइज एफसी सहित 20 टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई।
लामार्ट कॉलेज के पोलो मैदान पर शुरू हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में आज खेले गए मैचों में गोल्डन ब्वायज वी ने जुबली कॉलेज को 1-0 से, टेक्ट्रो ए एफसी ने प्राइड एफसी को 3-0 से, स्टेट यूनाईटेड ने व्हाईट डेमन को 3-0 से, सीएच कानपुर ने रिवर माइल एफसी कानपुर को 2-0 से, सनराइज एफसी ने प्रीडेटर एफसी को 4-0 से, यूनिटी कॉलेज ने चंद्रा एफसी को 4-3 से, रिजर्व बैंक ने डीएवी बी को 3-2 से, सनराइज ए ने व्हाईट ईगल को 1-0 से, जेएसएस एफसी ने फैजाबाद एफसी को 2-0 से, पुलिस ब्वायज गोण्डा ने बस्ती एफसी को 1-0 से, एक्सीलिया एफसी ने ओल्ड ब्वायज को 2-0 से, आरए स्पोर्टिंग ने बस्ती वारियर्स को 1-0 से, क्रिश्चियन कॉलज ने सज्जाद एफसी ने 1-0 से, गोण्डा एफसी ने ब्लैक पैंथर को 3-2 से, डीएवी ने सीएच कानपुर को 1-0 से, सनराइज एफसी बी ने वोल्वस एफसी को 1-0 से, आर ए स्पोर्टिंग ने डांटलेस एफसी को 2-0 से, एमियूनिटी यूके ने कासा बी एफसी को 3-0 से और यूनाईटेड एफसी ने जेएन एफसी को 3-2 से मात दी।
आज के मैच में पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जीके दुबे, डॉ.केएम वलसराज, वरिष्ठ कोच रामेश्वर सिंह, डॉ बैजू अब्राहम, डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह को शुभ किरण स्पोर्ट्स इंडिया की तरफ से सम्मानित किया गया।