जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक लूट की गम्भीर वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एटीएम में पैसा भरने गई टीम से लूटपाट की गई और बदमाशों ने नौ लाख की लूट करने के साथ-साथ गॉर्ड को गोली मारकर फरार हो गए है।
इतना ही नहीं गॉर्ड की की राइफल भी लूट ली। आनन-फानन में गॉर्ड को फौरन अस्पातल में भर्ती कराया गया है। मामला पटना की पाश कालोनी पाटलिपुत्र का है। पाटलिपुत्र कालोनी के पास अल्पना मार्केट में बने एक एटीएम में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े : 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
पुलिस का मानना है कि यह बदमाश एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसी के इन कर्मचारियों पर पहले से नजर रखे हुए थे और मौका पाते ही घात लगाकर उन पर हमला बोल दिया।
बदमाशों ने गार्ड को राइफल उठाने का मौका भी नहीं दिया. जब तक गार्ड राइफल उठाता बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसकी राइफल भी लूट ली।
ये भी पढ़े : कर्नाटक सेक्स सीडी कांड : वीडियो में दिखने वाली महिला गायब
ये भी पढ़े : तो इस योजना में एमपी नें हासिल किया प्रथम स्थान
घटना की जानकारी मिलने के एसपी सिटी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस घटना के जल्द खुलासे की बात कर रही है लेकिन बिहार की राजधानी में हुई इस वारदात ने बिहार की कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है।