जुबिली न्यूज़ डेस्क
मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अमेंडमेंट बिल- 2020 लोकसभा में एक साल पहले पास हो चुका है। वहीं अब यह राज्यसभा में भी पास हो गया है। पिछले साल 17 मार्च 2020 को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अमेंडमेंट बिल-2020 लोकसभा में पास हुआ था।
इस बिल के तहत गर्भपात की अधिकतम मंजूर सीमा को मौजूदा 20 हफ्ते से बढ़ाकर 24 हफ्ते किया गया है। इस बिल में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट-1971 में संशोधन का प्रावधान है। सरकार ने इस बिल को महिलाओं की गरिमा, उनकी स्वायत्तता और उनके बारे में गोपनीयता प्रदान करने वाला बताया है। सरकार ने कहा कि यह बिल महिलाओं के हित में है।
ये भी पढ़े:वन डे : इंग्लैंड के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया
ये भी पढ़े: जानिए 499 साल बाद होली पर क्या दुर्लभ योग बन रहा है?
दरअसल गर्भपात से जुड़े मौजूदा कानून की वजह से रेप पीड़िता या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त गर्भवती महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डॉक्टरों के मुताबिक पुराने कानून के मुुताबिक बच्चा जन्म देने से महिला की जान को खतरा भी हो तब भी उसका अबॉर्शन नहीं हो सकता था। अबॉर्शन तभी हो सकता था जब प्रेग्नेंसी 20 हफ्ते से कम हो।
ये भी पढ़े:चार साल पूरे होने पर क्या बोले योगी?
ये भी पढ़े: बिना पूछे बीजेपी ने उम्मीदवार बना दिया, मैंने पार्टी भी जॉइन नहीं की: शिखा मित्रा
लेकिन अब नए कानून के तहत गर्भपात की सीमा बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि गर्भपात की मंजूरी केवल असाधारण परिस्थितियों के लिए है और इसके लिए इस बिल में पूरी सावधानी रखी गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन कानून का दुरुपयोग नहीं हो।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, महिलाओं के सुरक्षित गर्भपात के लिहाज से यह बिल समय की जरूरत है। 20 हफ्ते में गर्भपात करवाना सुरक्षित नहीं था क्योंकि इस दौरान महिलाओं की मौत भी हो सकती थी।
ऐसे में 24 हफ्ते में गर्भपात करवाना अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित होगा, इस बिल के प्रावधानों के मुताबिक, गर्भपात के दौरान होने वाली मौत के आंकड़े कम होंगे। साथ ही असुरक्षित गर्भपात के कारण मातृ मृत्यु दर को कम करने और गर्भपात की जटिलताओं में कमी लाने में इस विधेयक काफी महत्वपूर्ण है। इस बिल से रेप पीड़ितों और उन महिलाओं को राहत मिलेगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इससे महिलाओं की जान को भी कम खतरा होगा।
ये भी पढ़े:कम उम्र के बच्चों के लिए आने वाला है इंस्टाग्राम का नया वर्जन
ये भी पढ़े: अमेरिकी रक्षा मंत्री की भारत यात्रा से क्या उम्मीदें हैं?