जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। 15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप B के तीसरे दौर में शीर्ष वरीय पवन बाथम को आर्यन पाण्डेय ने ड्रॉ करने पर मजबूर किया ।
प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के तीसरे दौर में शीर्ष वरीय पवन बाथम को आर्यन पाण्डेय ने किंग पान ओपनिंग के पर्क डिफेन्स के अंत खेल में बाज़ी ड्रॉ कराकर आधा अंक छीन लिया।
दूसरे बोर्ड समीर ने तीसरे वरीय तनिष्क गुप्ता का मध्य खेल में मोहरा मारकर उन्हें बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया तीसरे बोर्ड पर शिवम पाण्डेय ने सिसिलियन डिफेंस खेलते हुए अनुज यादव को रुख एंडिंग में परास्त कर पूरा अंक हासिल किया ।
तीसरे दौर के बाद शिवम पाण्डेय और समीर 3-3 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है जबकि पवन बाथम और आर्यन पांडे 2.5-2.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है ।