जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दो हजार के नोट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक यह नोट दो साल से एक भी नोट छापा नहीं जा रहा है। इस वजह से नोट भी बाजार से गायब नजर आ रहा है और इसकी संख्या में भारी कमी भी देखी जा सकती है।
इसको लेकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को संसद को एक लिखित जवाब में बताया कि 30 मार्च 2018 को 2000 रुपए के 336.2 करोड़ नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि 26 फरवरी 2021 को इसकी संख्या घटकर 249.9 करोड़ रह गई।
वित्त राज्य मंत्री ने जवाब में कहा, ”किसी मूल्य के बैंक नोटों की छपाई का फैसला जनता की लेन-देन की मांग को पूरा करने के लिए आरबीआई के की सलाह पर लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा, कि 2019-20 और 2020-21 में 2000 रुपए के नोट की छपाई का ऑर्डर नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़े: तमाम विरोध के बावजूद अकेले नहीं है वसीम रिजवी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्या कहा था
इस मामले में इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि वित्त वर्ष 2016-17 (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) में 354.2991 करोड़ नोटों की छपाई की गई थी। हालांकि, 2017-18 में केवल 11.1507 करोड़ नोटों की छपाई की गई।
2018-19 में 4.669 करोड़ नोट छापे गए तो अप्रैल 2019 के बाद से एक भी नोट नहीं छापा गया है। हालांकि इसको लेकर कहा जा रहा है कि इससे कालेधन पर लगाम लगेगी।
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?
ये भी पढ़े: केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर
बता दें कि इससे पहले साल 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोट को एकाएक बंद कर दिया गया था। इसके बाद सरकार ने 500 रुपए के नए नोट और 2 हजार रुपए के नोट भी जारी किया था।
ये भी पढ़े: 4 बड़े एयरपोर्ट्स में बची हिस्सेदारी भी बेचेगी मोदी सरकार
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद की बहु ने की आत्महत्या की कोशिश, पति पर लगाये…
इसके आलावा सरकार ने 10, 20, 50 और 100 रुपये का नया नोट भी सामने ला चुकी है। अब दो हजार के नोट के न छपने से आम लोगों को एक बार फिर इस बात का डर सता रहा है कि सरकार कही दो हजार का नोट बंद न कर दे।