जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान की मशहूर सिंगर मॉडल मीशा शफी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल मानहानि के केस में मीशा सिंगर परेशानी में फंसती हुई नजर आ रही है।
इतना ही नहीं उन्हें सिंगर अली जफर के खिलाफ मानहानि केस में तीन साल की सजा हुई है। मामला कुछ साल पहले का है जब मशहूर सिंग मीशा शफी ने अली जफर पर यौन उत्पीडऩ का बड़ा आरोप लगाया था।
इसके बाद अली जाफर ने मीशा के खिलाफ मानहानि का केस किया था और इस मामले में कोर्ट का अहम फैसला भी सामने आ गया है। इस फैसले में सिंगर मीशा शफी को आरोपी बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मीशा ने कहा- कि इस तरह के मामलों में किसी भी कीमत पर किस महिला को न्याय मिला है? फिलहाल, मीशा शफी के वकील फैसले को चुनौती देने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?
ये भी पढ़े: केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर
क्या था पूरा मामला
मामला काफी पुराना है जब मीशा ने ट्वीट कर कहा था कि इंडस्ट्री के सहकर्मी अली जफर ने उनके साथ कई बार शारीरिक तौर पर यौन उत्पीडऩ किया है।
इसी के साथ मीशा ने अपने साथ हुए दूसरे यौन शोषण का भी जिक्र किया था। इसके साथ अपने ट्वीट में उन्होंने अली जफर का जिक्र किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि ये हादसे बस उस वक्त नहीं हुए जब मैं छोटी थी या इंडस्ट्री में आई थी।
एक सशक्त, निपुण महिला जो अपनी बात कह सके, होने के बावजूद भी ये मेरे साथ हुआ है. दो बच्चों की मां होने के बाद भी ये हुआ है। इसके बाद अली जफर ने इस सारे आरोपों को नकार दिया था। अब अली इस केस पर कोर्ट ने फैसला दिया है।
अली ने सारो आरोपों को नाकारा था
तब उन्होंने कहा था कि Ms. शफी ने उत्पीड़न के जो भी आरोप मुझपर लगाए हैं उन्हें मैं सिरे से खारिज करता हूं. मैं इसे अदालत तक लेकर जाउंगा और इसपर प्रोफेशनल तरीके से एक्शन लूंगा, बजाय कि किसी आरोप की पैरवी करूं, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत प्रतिशोध पर बात रखूं और बदले में इस आंदोलन (MeToo के संदर्भ में), मेरे परिवार, इंडस्ट्री और मेरे फैंस का अनादर करूं।
सिंगर अली जफर ने दी थी तब सफाई
मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे #MeToo आंदोलन के सपोर्ट में हूं और वो मेरे लिए क्या मायने रखता है ये मैं भली-भांती जानता हूं।
ये भी पढ़े: 4 बड़े एयरपोर्ट्स में बची हिस्सेदारी भी बेचेगी मोदी सरकार
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद की बहु ने की आत्महत्या की कोशिश, पति पर लगाये…
ये भी पढ़े: OMG ! नोरा ने ये क्या शेयर कर दिया, देखें VIDEO
मैं एक बेटी और बेटे का पिता हूं, एक पत्नी का पति और एक मां का बेटा। मैं वो इंसान हूं जो खुद के लिए, परिवार के लिए,सहकर्मियों के लिए और दोस्तों के लिए बदनामी, मानहानि और बेइज्जती के खिलाफ अनेकों बार खड़े होने की क्षमता रखता है। मैं आज भी वही करूंगा। मेरे पास कुछ छिपाने को नहीं है। और चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।