जुबिली न्यूज़ डेस्क
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-36 में रहने वाली एक युवती से रिश्तेदार द्वारा ही चाकू के बल पर कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके बाद अदालत के आदेश पर नोएडा सेक्टर-39 की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़े:इस सिंगर ने लगाया था अपने साथी कलाकार पर ये आरोप लेकिन अब कोर्ट ने…
ये भी पढ़े: सामने आया ‘आरआरआर’ की सीता का फर्स्ट लुक
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह के मुताबिक सेक्टर-39 में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2020 में उसके भाई की शादी आगरा की रहने वाली मोनिका के साथ हुई थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसकी भाभी का भाई अविनाश प्रताप सिंह कुछ समय बाद अपनी बहन से मिलने नोएडा सेक्टर-36 स्थित घर आया और एक दिन मौका पाकर उसने उसके साथ चाकू के दम पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
पुलिस के अनुसार घटना की शिकायत उसने अपनी भाभी मोनिका, उसके पिता भवर सिंह तथा मां मीना देवी से की लेकिन उन्होंने उसे डरा-धमका कर चुप करा दिया।
पीड़िता ने इस मामले की अदालत में शिकायत की और न्यायाधीश के आदेश पर नोएडा सेक्टर-39 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पीड़िता के अनुसार उसने इस मामले की शिकायत नोएडा के महिला थाने में की थी लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने अदालत का रुख किया।
ये भी पढ़े:राज्यपाल मलिक ने इंदिरा के बहाने मोदी सरकार को दी नसीहत
ये भी पढ़े:यूपी पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा-2015 के…