जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बस कुछ दिनों की बात है जब बियर के शौकानों की बल्ले- बल्ले होने वाली है। जी हां होली बीतते ही बियर के शौकीनों को बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि एक अप्रैल से यूपी में बियर के दाम कम होने जा रहे हैं।
बियर करीब 20 से 25 रुपये तक सस्ती हो जायेगी, इसका फैसला हो चुका है। एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में यूपी में बियर के दाम कम दाम लागू हो जायेंगे। हां लेकिन शराब की कीमतें जरूर बढ़ जायेंगी, इसके लिए भी तैयार रहना होगा।
ये भी पढ़े:विजडन की ऑल-टाइम मेन्स क्रिकेट WORLD CUP 11 में केवल ये दो भारतीय शामिल
ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में ढहाए जाएंगे जर्जर हो चुके 9800 स्कूल
आबकारी विभाग के मुताबिक अभी तक 130 रुपये का मिलने वाला बियर का कैन अब 110 रुपये का मिलेगा। इस तरह से बियर की बोतल में भी 25 रुपये तक कमी आएगी। दूसरी तरफ शराब के दामों में बढ़ोत्तरी पीने वालों की जेब ज्यादा ढीली करेगी।
अंग्रेजी शराब के दामों ने 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। दूसरी तरफ देशी शराब की कीमतें भी महंगी हो जायेंगी। इसके 200 मिली वाला पाउच अब करीब पांच रुपये महंगा मिलेगा।
गौरतलब है कि यूपी में एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष के लिए बनी आबकारी नीति में बीयर की एक्साइज ड्यूटी में छूट दी गई है। इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे बीयर के दाम में 15 से 17 प्रतिशत की कमी आएगी। बियर के दामों में कमी का यह फैसला बियर की खपत बढ़ाने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़े:IND vs ENG 2nd T20: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
ये भी पढ़े:लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप : जानें क्या है अंको की स्थिति