जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लिजेली ली (69), लौरा वुलवर्ड (53),मिगनन डू प्रीज (61) और लारा गुडवाल (55 नाबाद) की शानदार पारी के बदौलत मेहमान दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने चौथे वन डे मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अहम बढ़त बना ली है।
राजधानी लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन मजबूत स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 48.4 ओवरों में तीन विकेट पर 269 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
झूलन का न खेलने से टीम इंडिया को पड़ा भारी
इस मुकाबले में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा है कि उसकी कमजोर गेंदबाजी आक्रमण और सुस्त क्षेत्ररक्षण। इस मुकाबले में झूलन नहीं उतरी है।
इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से कमजोर नजर आई। झूलन की जगह पर खेलने आयी राधा यादव बेहद खर्चीली रही जिन्होने 9.4 ओवर में सर्वाधिक 68 रन लुटाये।
पूनम राउत और हरमनप्रीत कौर चमकी
पिछले दो मैचों में अर्धशतक जडऩे वाली पूनम राउत यहां रंग में नजर आई और 123 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की शानदार पारी खेलकर भारत के स्कोर 266 रन तक पहुंचाया।
कप्तान मिताली राज ने 71 गेंद में 45 रन का योगदान दिया। मिताली ने इसके साथ ही वन डे क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए। पूनम ने मिताली के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर डाली।
मिताली के बाद हरमनप्रीत के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की। हरमनप्रीत का करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा।
हरमनप्रीत ने भी 35 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (10) और प्रिया पूनिया (32) के विकेट जल्दी गंवा दिए। स्मृति को शब्निम जबकि प्रिया को शंगासे ने आउट किया।
शबनिम इस्माइल की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली। शबनिम ने 10 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट चटकाये जबकि टूमी शेखूखूना ने 63 रन देकर दो लिए है।
दक्षिण अफ्रीका ने आसानी हासिल किया लक्ष्य
भारत के 266 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 48.4 ओवरों में 269 रन बनाकर पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज 3-1 से अपराजेय ब?त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली।
लिजेली ली (69) ने शानदार पारी खेली जबकि बाद में लौरा वुलवर्ड (53),मिगनन डू प्रीज (61) और लारा गुडवाल (55 नाबाद) ने अहम योगदान देते हुए अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।