Wednesday - 30 October 2024 - 4:36 AM

एक बार फिर डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, सामने आये 25 हजार से अधिक मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आये जबकि 161 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 पहुंच गई है। बीते दिन देश में 25,320 नए मामले सामने आये है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 2 लाख 10 हजार 544 एक्टिव केस हैं। बीते दिन 161 लोगों की हुई मौतों के बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 58 हजार 607 हो गई। देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग रिकवर हो चुके हैं, यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले साल 20 दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में इतने अधिक नए मामले मिले हैं।

एक बार फिर महाराष्‍ट्र्र कोरोना की जद में आता दिखाई दे रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,602 नए मामले सामने आए जबकि 88 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्‍या 22,97,793 हो गई है। राज्‍य में अभी भी 1,19,771 एक्टिव मामले हैं। यहां के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले रिकॉर्ड किये गये, इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74,283 हो गई।

वहीं गुजरात में बीते दिन 775 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,397 हो गई है। साथ ही दो मरीजों की जान चली गई। इसके अलावा 579 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 4,422 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि 2,68,775 रोगी स्वस्थ हुए है। स्वस्थ हुए मरीज अबतक के संक्रमितों का 96.89 प्रतिशत है।

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 1,515 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,96,263 हो गई। इसके अलावा 22 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से राज्य में अब तक 6,052 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : एंटीलिया मामला : बीजेपी क्यों कर रही सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की मांग

अभी भी 10,916 लोगों का उपचार चल रहा है हो गई। वहीं, चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,976 हो गई है।

दूसरे पायदान पर पहुंचा ब्राजील 

वहीं लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर ब्राजील शनिवार को दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। लातिन अमेरिकी देश में बीते शुक्रवार को 85,663 नए मामले आए, इसके बाद  ब्राजील में कुल मरीजों की संख्या 1,13,63,389 पहुंच गई। इस बीच 2,216 लोगों की मौत हुई जिसके बाद ये आंकड़ा 2,75,105 पर पहुंच गया। इससे पहले भारत दूसरे पायदान पर था।

ये भी पढ़े : बंगाल: आज केवल ममता बनर्जी की पद यात्रा, TMC ने टाला घोषणापत्र जारी करने का प्लान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com