जुबिली न्यूज डेस्क
यदि आपसे कोई कहें कि फलां देश में 87 रुपए में घर बिक रहा है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे। लेकिन यह हकीकत है। जी हां, इटली के एक शहर में सिर्फ 87 रुपए में ऐतिहासिक घर बिक रहे हैं।
दक्षिणी इटली के बेसिलिकाटा क्षेत्र में स्थित लॉरेंजाना में ऐसे घर बिक रहे है और इतनी कम कीमत पर घर बेचने का कारण भी है। दरअसल यहां की आबादी बहुत ही कम है।
यही कारण है कि यहां रहने के लिए लोगों को लुभाने के वास्ते प्रशासन इस लॉरेंजाना शहर में घरों को महज 87 रुपए में बेच रहा है।
मालूम हो लॉरेंजाना से पहले इटली के सिसिली द्वीप स्थित कई शहर में ऐसी योजना चल चुकी है।
वैसे तो इटली में कई शहरों व गांवों में घर खरीदने के लिए खरीदारों को एक सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है, जिसे खरीद प्रक्रिया अथवा रीइनोवेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद वापस कर दिया जाता है, लेकिन यहां लॉरेंजाना में खरीदारों को एक पैसा भी सिक्योरिटी मनी नहीं देना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: कौन हैं बदरुद्दीन अजमल, जो असम के ‘दुश्मन’ बन गए हैं?
ये भी पढ़े: दुनिया में हर साल पैदा हो रहे हैं 16 लाख जुड़वां बच्चे
ये भी पढ़े: मोदी और बाइडेन की बैठक को लेकर चीन ने क्या कहा?
वेबसाइट इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार लॉरेंजाना में महज 87 रुपए में घर खरीद-बिक्री की इस योजना की शुरुआत इसी साल फरवरी में हुई है।
इस पहल को लेकर मेयर मिशेल उन्गारो ने कहा कि हम नए लोगों के सपनों का घर खरीदने में मदद करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें कठिन प्रक्रियाओं और तंग आवश्यकताओं का पालन करना मुश्किल हो जाता है।
इसमें खास बात है कि इस घर को विदेशी भी खरीद सकते हैं। मेयर ने कहा कि हम चाहते हैं कि घर खरीदारों को यह बोझ न लगे बल्कि उन्हें खुशी हो।
अब आप ये भी जान लीजिए कि घर खरीदने की शर्ते क्या हैं। घर खरीदना तो आसान है लेकिन आगे की जो प्रक्रिया है वह थोड़ा खर्चीला है।
यहां आपको घर महज 87 रुपए में मिल जायेगा लेकिन इसकी मरम्मत या यूं कहें पुनर्निर्माण (रीइनोवेशन) कराना होगा। 87 रुपए में हाउस स्कीम के अन्य अडॉप्टरों की तरह लॉरेंजाना के लिए भी आवश्यक है कि खरीदार अपनी संपत्तियों के नवीनीकरण के लिए प्रतिबद्ध हों।
यहां जो घर हैं वो अलग-अलग जीर्णावस्था में हो सकते हैं और इस परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करना होता है।
इतना ही नहीं, जैसे ही आप घर खरीदते हैं उसके तीन महीने के भीतर ही आपको मरम्मत का काम शुरू करना होगा। खरीदारों को अपनी नई संपत्ति यानी घर को मरम्मत कर रहने लायक बनाने के लिए करीब €20000 यानी 17,37,744 रुपए खर्च करने के लिए तैयार रहना होगा।
यहां पर घर खरीदने वाले संभावित खरीदारों को प्रस्ताव पर विचार करने से पहले अपने एक व्यापक नवीकरण योजना प्रस्तुत करना होगा। हालांकि, लॉरेंजाना के अधिकारी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कागजी कार्रवाई को न्यूनतम रखने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: तिहाड़ जेल में बंद आतंकियों के पास कैसे पहुंचा मोबाइल फोन
ये भी पढ़े: पंजाब में 169 दिन से रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे किसान क्यों हटें ?
ये भी पढ़े: ‘भाजपा को वोट न दो, इसने तो पूरा देश बर्बाद कर दिया’
लॉरेंजाना के ऐतिहासिक केंद्र में योजना के हिस्से के रूप में करीब 10 परित्यक्त घर हैं, जिनमें से अधिकांश ठीक-ठाक स्थिति में हैं और 40 अन्य जगहों पर मरम्मत के काफी काम किए जाने की आवश्यकता है। ,
लंदन से आए एक शख्स ने हाल ही में यहां 87 रुपए में एक घर खरीदा है और उसने इसके लिए लोगों को उत्साहित भी किया है।
56 साल के डिजिटल सलाहकार डैनी मैकबुबिन, जो पिछले 17सालों से लंदन में रह रहे थे, ने योजना के बारे में आर्टिकल देखने के बाद इसका लाभ उठाया। अब वह 11,000 निवासियों के साथ सिसिली के द्वीप पर स्थित एक शहर मुसोमेली में बस गए हैं।
बता दें कि इटली के सिसिली द्वीप पर स्थित है इन शहरों के घर काफी पुराने हो चुके हैं और लोग अब यहां रहना नहीं चाहते। वे अपने घरों को छोड़कर कहीं और बस चुके हैं।
ये भी पढ़े: तस्वीरें तो यही कह रही हैं कि लंबा चलेगा किसान आंदोलन
ये भी पढ़े: इतंजार हुआ ख़त्म सलमान देने आ रहे फैंस को ईद पर तोहफा