Tuesday - 29 October 2024 - 12:30 PM

10000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी मिताली

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने आज इतिहास रच दिया। मिताली 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गईं।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वन- डे के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया।मिताली ने भारत की ओर से जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

ये भी पढ़े:रिश्वत घोटाले में नाम आने पर नितिन गडकरी ने मीडिया को भेजा नोटिस

ये भी पढ़े: अमृत महोत्सव में पीएम मोदी ने लिया क्‍यों लिया पंडित नेहरू का नाम

उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वन-डे में आए।

टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले मिताली को दस हजार रन पूरे करने के लिए 85 रन की जरूरत थी।

पहले वनडे में उन्होंने 50 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। तीसरे वन-डे में आज 50 गेंद में 36 रन बनाकर वह आउट हुईं।यानी 10 हजार एक रन बनते ही उनकी पारी का भी अंत हो गया।

ये भी पढ़े:तिहाड़ जेल में बंद आतंकियों के पास कैसे पहुंचा मोबाइल फोन

ये भी पढ़े: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, पिछले 24 घंटे मिले 23000 से अधिक नए केस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com