जुबिली न्यूज डेस्क
केंन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच करीब साढ़े तीन माह से गतिरोध बना हुआ है। सरकार किसान आंदोल को लेकर चुप्पी साधे हुए है तो वहीं किसान संगठन आंदोलन को धार देने के लिए कमर कस चुके हैं।
सरकार कि खिलाफ मोर्चा खोल चुके किसान नेता अब पश्चिम बंगाल में भाजपा को हराने के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार है। किसान नेता राकेश टिकैत 13 तारीख को कोलकाता रवाना होंगे और इस दौरान वे नंदीग्राम का भी दौरा करेंगे।
किसान संगठनों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का नया तरीका निकाला है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है वहां किसान केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन भी आयोजित कर सकते हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत कोलकाता रवाना होंगे। मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने अपने चुनावी राज्य के दौरे पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 13 तारीख को वे कोलकाता जाएंगे।
किसान नेता ने कहा कि हम नंदीग्राम जाएंगे और कोलकाता में दो सार्वजनिक मीटिंग हैं, वहां जाएंगे। वहां किसानों से पूछेंगे कि वहां उनकी धान की फसल के दाम कितने हैं। एमएसपी मिल रही है या नहीं। हमें चुनाव नहीं लडऩा। चूंकि सारे नेता वहीं जा रहे हैं, तो हम भी चलेंगे।
टिकैत ने कहा कि बंगाल में हम बीजेपी के लिए वोट तो मांगने जा नहीं रहे। अगर कोई वोट की बात आएगी, तो हम कहेंगे कि इसको वोट न दो, इसने तो पूरा देश बर्बाद कर दिया। किसी और को देख लो भाई। ये तो जरूर कहना पड़ेगा कि भाजपा को छोड़कर कहीं दे देना। हम भाजपा के लिए तो वोट मांगेंगे नहीं।
ये भी पढ़े:राहुल गांधी ने क्यों कहा-भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा
ये भी पढ़े:Pulast Tiwari Encounter : कोर्ट ने दिया पुलिसवालों पर FIR के आदेश
टिकैत ने कहा कि दिल्ली की कोई सरकार वहीं मिल जाए। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने के मुद्दे पर टिकैत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा- ” सुना है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट मार दी गई। ऐसा नहीं होना चाहिए था। ममता एक औरत हैं। ये लोग महिला दिवस मना रहे हैं। जब वहां एक महिला मोर्चा संभाल रही है तो उससे डरकर चोट मरवाकर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।”
किसान नेता ने कहा कि दीदी की चोट से पूरे देश को चोट लगी है। झांसी की रानी अकेले लड़ रही है, उसको घेरोगे ऐसा तो नहीं होना चाहिए। क्यों किसी की चोट मारो, क्यों किसी को घायल करो।
टिकैत ने कहा कि बंगाल में हम बीजेपी के लिए वोट तो मांगने जा नहीं रहे। अगर कोई वोट की बात आएगी, तो हम कहेंगे कि इसको वोट न दो, इसने तो पूरा देश बर्बाद कर दिया। किसी और को देख लो भाई। ये तो जरूर कहना पड़ेगा कि भाजपा को छोड़कर कहीं दे देना। हम भाजपा के लिए तो वोट मांगेंगे नहीं।
ये भी पढ़े:तो इस दिन से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
ये भी पढ़े: प्रभास ने रिलीज़ किया अपनी इस रोमांटिक फिल्म का पोस्टर