जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर हुई गोलीबारी की घटना में अब नया मोड़ आ गया है। सांसद के बेटे ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी और साले पर गंभीर आरोप लगाया है तो उनकी पत्नी ने भी सांसद कौशल किशोर व उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है।
3 मार्च को मोहनलालगंज के भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष के ऊपर फायरिंग हुई थी। अपने बयान में आयुष ने विरोधियों पर फायरिंग का आरोप लगाया था। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल था इसलिए पुलिस ने तेजी से छानबीन शुरू की। पुलिस की जांच में सामने आया कि आयुष के कहने पर उसके साले आदर्श ने ही उस पर फायरिंग की थी।
पुलिस की पूछताछ में आदर्श ने यह बात कबूल करते हुए बताया था कि आयुष ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर फयरिंग कराने की साजिश रची। जिसके बाद आयुष के साले को गिरफ्तार कर लिया गया था वहीं आयुष फरार है।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां आयुष ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसकी पत्नी और उसके भाई ने उस पर गोली चलवाई है तो वहीं उनकी पत्नी अंकिता भी सामने आ गई हैं।
अंकिता का कहना है कि आयुष उनके साथ मारपीट करता था और उन पर दबाव बना रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं एफआईआर दर्ज कराने जा रही हूं।’
अंकिता ने यह बातें एक टीवी चैलन पर रोते हुए कही। अंकिता ने कहा, ‘मैं सुसाइड कर लूंगी।’ इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया।
वहीं आयुष ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी और उसका भाई विरोधियों के साथ मिला हुआ है। उन लोगों ने मिलकर मुझे मरवाने की साजिश रची।’
आयुष का कहना है कि इस गोलीकांड के बाद मैं लखनऊ से चला गया। मैं तीन दिन नशे में रहा हूं। आज भी मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं है। अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता ने दो-तीन शादियां कर रखी हैं। इसके चक्कर में तो मैं वैसे भी फंस गया हूं, मैं लखनऊ आ रहा हूं। सरेंडर कर रहा हूं। जो सजा मिलेगी कबूल है लेकिन उसके बारे में भी पता किया जाए।
ये भी पढ़े : ससुराल में पत्नी को पहुंची हर चोट के लिए पति जिम्मेदार : सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
वहीं आयुष की पत्नी अंकिता ने एक चैनल पर कहा, मैं अपने एक दोस्त के साथ आयुष से मिली थी। आयुष की चंदन गुप्ता से लड़ाई थी। वह गुस्से में था।
उसने पापा को फोन कर कहा था- “कमिश्नर से बात नहीं कराएंगे, तो खुद को गोली मार लूंगा या उसको जाकर मार दूंगा।” फिर मुझसे कहा कि तुम इल्जाम खुद पर ले लो। फिर आयुष के पिता के सरकारी आवास पर फोन किया। मेरी फिर आयुष से ढाई-तीन घंटे बात हुई। उसने बताया, “अब वह मेरे साथ रह नहीं पाएगा। अगर परिवार के साथ रहेगा, तो दूसरी शादी करा दी जाएगी।”
वहीं आयुष के पिता कौशल किशोर ने कहा कि उनके बेटे को जाल में फंसाया गया है। अंकिता ने मेरे बेटे को फंसाया है। मेरे हिसाब से उसे पुलिस या कोर्ट में जाकर अपनी बात कहनी चाहिए। अगर उसे लगता है कि गलत है, तो सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए। वह मेरे संपर्क में नहीं है।
आयुष की पत्नी ने सांसद कौशल किशोर पर भी आरोप लगाया है। अंकिता ने कहा कि वह बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर सांसद ने कहा, अगर मैं बचाना चाहता तो उसकी शादी तुम्हारे साथ न करवाता। तुमने उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी की।
फिलहाल आयुष अभी फरार चल रहा है। वह अस्पताल से गायब हो गया था।