जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कई महीनों से अटकले लगायी जा रही है कि शिवपाल यादव एक बार फिर सपा में शामिल हो सकते हैं लेकिन यह केवल कयास भर ही रहा है।
हालांकि शिवपाल यादव ने भी साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी प्रसपा का सपा में विलय नहीं होगा लेकिन गठबंधन हो सकता है। ऐसे में बीते दिनों गठबंधन को लेकर चर्चा भी देखने को खूब मिली है।
हालांकि अभी तक दोनों दलों के बीच ठोस बातचीत नहीं हो पायी है। उधर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच तल्खी अब भी कायम है।
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
दरअसल इटावा के सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दिवंगत भतीजे और पहले ब्लाक प्रमुख स्व. रणवीर सिंह यादव की पुत्री और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की इकलौती बहन दिपाली की रिंग सेरेमनी रविवार को हुई।
कार्यक्रम में एक बार फिर से राजनीतिक मतभेदों को मिटाकर पूरा परिवार एक साथ दिखाई जरूर पड़ा है लेकिन शिवपाल और अखिलेश के दूरियां अब भी कायम नजर आ रही है। इस समारोह में मुलायम भी पहुंचने वाले थे लेकिन पहुंच नहीं सके।
ये भी पढ़े : देश में एक साथ दो महाकुंभ
ये भी पढ़े : कोरोना से बचाव के लिए भाजपा मंत्री ने बताया उपाय, कहा- गाय के गोबर के कंडे पर घी…
ये भी पढ़े : खट्टर अविश्वास प्रस्ताव जीत पाएंगे?
कार्यक्रम मुलायम सिंह यादव के आवास पर आयोजित किया गया था। शिवपाल सिंह यादव पत्नी सरला और पुत्र अंकुर के साथ पहले से ही आ गए थे।उसके कुछ ही देर बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव के साथ अखिलेश यादव भी वहां पर पहुंचे।
अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद अखिलेश और चाचा शिवपाल अलग-अलग बैठे गए। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं बातचीत किए बिना निकल गए।
Family function at Saifai pic.twitter.com/h4RgLY4h8F
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2021
इतना ही नहीं पूरे कार्यक्रम में अखिलेश ने लगभग सबसे बातचीत की है लेकिन चाचा शिवपाल से उन्होंने दूरियां बनाये रखी। फोटोशूट के दौरान शिवपाल यादव नजर नहीं आये।