जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। किसी जमाने में राहुल गाधी के दोस्त रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल राहुल गांधी ने काफी समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन वे बीजेपी में बैकबेंचर (पीछे की सीट पर बैठने वाले) बनकर रह गए हैं।
राहुल गांधी ने यह बात पार्टी के यूथ विंग के कार्यक्रम में कही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह (सिंधिया) अगर कांग्रेस में रहते तो चीफ मिनिस्टर बन सकते थे लेकिन बीजेपी में बैकबेंचर बनकर रह गए हैं।
सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था-एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुना।
इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा- लिखकर ले लीजिए, वे वहां कभी भी मुख्यमंत्री बनीं बन पाएंगे, उन्हें इसके लिए यहां ही आना पड़ेगा।
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस में नहीं है। उन्होंने पिछले साल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर कांग्रेस रहती है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कुछ दिन चली और बाद में सत्ता हाथ से निकल गई। दरअसल वहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर दी थी।
ये भी पढ़े : देश में एक साथ दो महाकुंभ
ये भी पढ़े : कोरोना से बचाव के लिए भाजपा मंत्री ने बताया उपाय, कहा- गाय के गोबर के कंडे पर घी…
ये भी पढ़े : खट्टर अविश्वास प्रस्ताव जीत पाएंगे?
इस वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई। दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से किनारा कर कमल का हाथ थाम लिया था।
इतना ही नहीं बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से वहां पर दोबारा सत्ता हासिल कर ली थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा पहुंचा दिया था।