- लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी के सभी खेल संघों ने किया सम्मान
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। खेल के पुरोधा व दिग्गज खेल प्रशासक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा गोवा मेें आयोजित एक समारोह में एशिया पैसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड के तहत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि के बाद भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को आज लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रदेश के खेल संघों ने माल्यार्पण करके हर्षोल्लास के साथ सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : द. अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
ये भी पढ़ें : UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे
समारोह में मुख्य अतिथि डा.सुधीर एम बोबडे (आईएएस, अध्यक्ष यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन) ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को सम्मानित करते हुए कहा कि आपको खेलों के क्षेत्र में पिछले 43 साल के निष्काम योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है जिन्होंने हैंडबॉल ही नहीं अन्य खेलों के प्रमोशन में देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक काम किया है। इन्हें इससे भी बड़ा सम्मान मिलना चाहिए।
उन्होंने साथ में ये भी उल्लेख किया कि यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा.नवीन दास (संयुक्त निदेशक माइनिंग) को कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी की डिग्री मिली है जो यूपी हैंडबॉल परिवार के लिए गौरव की बात है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने सम्मान मिलने के बाद अपनी खुशी बताते हुए कहा कि यह सम्मान मिलने के बाद मुझे खेल के विकास के लिए और भी दोगुने जोश के साथ काम करने की ऊर्जा मिलती हैं लेकिन अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। अब मैं और भी समर्पण व निष्ठा के साथ खेल प्रमोशन के मिशन पर काम करूंगा।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने की जबकि संचालन डा.सैयद रफत (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने किया।
इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, यूपी याचिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, यूपी हैंडबॉल एसोसएिशन के संयुक्त सचिव मोहम्मद रईस अहमद, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अरूण कक्कड़ और कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह, यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद थे।