जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभिषेक गुप्ता (रन-142, गेंद-108, चौके-3, छक्के-3) की तूफानी शतक की बदौलत आशा स्पोट्र्स ने एक त्रिकोणीय सीरीज के एक मुकाबले में प्रभा स्पोट्र्स अकादमी जीकेबी को 65 रन से पराजित किया।
आशा स्पोट्र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में तीन विकेट पर 276 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में प्रभा स्पोट्र्स की टीम नौ विकेट पर 211 रन ही बना सकी और इस तरह से 65 रन से विजय हासिल की।
एनईआर स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में आशा स्पोट्र्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 40 ओवर में तीन विकेट पर 276 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें : UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे
ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
इस स्कोर में अभिषेक गुप्ता ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों पर 142 रन की बड़ी पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 19 चौके व तीन गगन चुंबी छक्के जड़े हैं।
मोहम्मद अलतमश ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 67 रन बनाये जबकि अभय मिश्रा ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाये। प्रभा स्पोट्र्स की तरफ से आशीष व हर्ष ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रभा स्पोट्र्स की टीम ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन ही बना सकी। इस स्कोर में अरतिक ने 120 रन जरूर बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है।
आशा स्पोट्र्स की तरफ से अदित्या यादव व मोहम्मद अलतमश ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये। अभिषेक गुप्ता को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।