जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि सरकार लगातार लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रही है लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं और इस वजह बड़ी लापावाही देखने को मिल रही है।
इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-67 विक्ट्री वैली सोसाइटी में 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गए है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना का कहर तब टूटा है जब इन लोगों ने एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही कोरोना के मामले यहाँ पर बढ़ गये।
आनन-फानन में जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर सभी लोगों की जांच कराने को कहा है। जानकारी के मुताबिक इस सोसाइटी में वाले करीब 2000 लोगों में से 500 लोगों के नमूने जांच के लिए जा चुके हैं। इस सोसाइटी में 30 टावर है और 2000 लोग रहते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सोसाइटी से सैंपल कलेक्ट कर रही है। लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी कह रही है। कोरोना के मामले को देखते हुए चार टावर कंटेनमेंट जोन बना डाला है।
इतना ही नहीं लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है। सीएमओ वीरेंद्र यादव की माने तो किसी को इस इलाके में बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
कोरोना को देखते हुए पूरे इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है। हालांकि गुरुग्राम में कोरोना के मामले काबू में है। यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 270 के करीब है। कुछ जगह जहां नए मामले मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बता दें कि कोरोना के मामले पहले से कम जरूर हुए है। हालांकि कोरोना की वैक्सीन भी आ चुकी है लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।