लखनऊ। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजधानी लखनऊ के खुर्रमनगर में फिटऑन फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन हुआ जहां यूपी के खिलाड़ी अपना इलाज और बेहतरी से करा सकते हैं।
इस दौरान लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सैयद रफत रिजवी ने कहा की खिलाड़ियों के लिए फिट ऑन के रूप में बेहतर विकल्प है, जहा खिलाड़ी फिजियो की मदद से अपनी इंजरी से उबरकर फिर से देश के लिए मेडल ला सकते है।
डॉ सैयद रिजवी ने कहा फिजियो थेरेपी खेल और खिलाड़ियों का अहम हिस्सा है। खिलाड़ियों की चोट उनका भविष्य खराब कर सकती हैं। उन्होंने साथ ही कहा कुछ अच्छे खिलाड़ी जो ओलंपिक या एशियाड मैं मेडल ला सकते थे लेकिन उनका करियर चोट की वजह से समाप्त हो जाता है।
उन्होंने ये भी बोला कि जो गरीब खिलाड़ी फिजियो थेरेपी का खर्च नहीं वहन कर पाते उनका खर्च लखनऊ ओलंपिक संघ उठाएगा।
उद्घाटन के दौरान फिटऑन के निदेशक सैयद रामिश ने कहा कि लखनऊ में होने वाले ओलंपिक एसोसिएशन और मान्यता प्राप्त फेडरेशन की तरफ आयोजित प्रतियोगिताओं में निशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प लगाया जाएगा।
उद्घाटन के दौरान डॉ सैयद रफत रिजवी, आईआरएस इरफान अज़ीज, आईआरएस विवेक कुमार जैन, मुफ्ती इरफान फिरंगीमहली, फिजियो आरिफ सईद सहित कई लोग उपस्थित थे।