जुबिली स्पेशल डेस्क
खेल जगत की दुनिया में खो-खो का खेल अपने आप में अनोखा खेल है, इसी कड़ी में भारतीय खो खो फेडरेशन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश खो-खो अंतरिम कमेटी के चेयरमैन संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में द्वारा उत्तर प्रदेश में महिला व पुरुष टीम के प्रतिभागियों के चयन बाराबंकी में दिनांक 3 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे से ट्रायल लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में चयनित होने वाले उत्तर प्रदेश के सभी जनपद से चार-चार खिलाड़ियों को ट्रायल में भेजा जाएगा साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑनलाइन प्लेयर रजिस्ट्रेशन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा वह इस ट्रायल में भाग नहीं ले सकते हैं। साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के साथ अपने आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,चार फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उक्त सीनियर नेशनल महाराष्ट्र के ओसमानाबाद में तुलजा भवानी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 24 से 28 मार्च में खेला जायेगा उक्त की जानकारी प्रदेश के कोआर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने दी।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट