Saturday - 26 October 2024 - 11:19 AM

पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान, देखें पूरा कार्यक्रम

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा करते हुए कहा है कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को आएंगे।

इसको लेकर विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा चुनावी तारीखों का ऐलान करने हुए कहा कि असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे।

उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराये जायेगे। इसके साथ ही बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा।

तमिलनाडु की तरह केरल और पुडुचेरी में भी एक चरण में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं. केरल विधानसभा की कुल 140 सीटों पर चुनाव होना है. जबकि पुडुचेरी… विधानसभा में 30 सीटों पर चुनाव होना है…

सुनील अरोड़ा ने बताया कि असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। इसके आलावा केरल में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी।

बंगाल पहला चरण : 27 मार्च को
पुरुलिया बांकुरा, झारग्राम, पश्चिम मिदनापुर पार्ट वन, पूर्व मिदनापुर पार्ट 1 को पहले चरण में 27 मार्च को चुनाव होगा।

बंगाल में दूसरा चरण : 1 अप्रैल को

बंगाल में दूसरा चरण 1 अप्रैल, बांकुरा पार्ट टू, पश्चिम और पूर्वी मिनदनापुर पार्ट 2, साउथ 24 परगना पार्ट 1
बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरा चरण
बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को होगा।

चौथा चरण 9 अप्रैल को मतदान

चौथे चरण का चुनाव हावड़ा पार्ट 2, हुगली पार्ट 2, साउथ परगना पार्ट 3, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, में 9 अप्रैल को मतदान होगा।
बंगाल पांचवा और छठा चरण
17 अप्रैल को 5वें चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में छठे राउंड की वोटिंग होगी।

पश्चिम बंगाल में सातवां चरण 26 अप्रैल को होगा।

बंगाल में 29 अप्रैल को आंठवां चरण
पश्चिम बंगाल में आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ाया जाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पोलिंग अधिकारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे समय में चुनाव करवाना ही एक अपनेआप में चुनौती है। उन्होंने साफ कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच बिहार चुनाव के बाद अब इतने राज्यों में एक साथ चुनाव कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का टीकाकरण होगा।

उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में जहां चुनाव होना है वहां कई बार दौरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि असम की विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हुआ है। उन्होंने बताया कि इन राज्यों में 824 विधानसभा क्षेत्र में 18.6 करोड़ मतदाता 2.7 लाख बूथ पर मतदान होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा कि हमारे लिए मतदाताओं को सुरक्षित, मजबूत और जागरूक रखना सबसे बड़ा काम है। हमने कोरोना दौर में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव की शुरुआत की। फिर बिहार चुनाव कराया।

इसके साथ अब इन पांच राज्यों में चुनाव चुनौती भरा होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी तो कोविड संक्रमण की चपेट में आए।

ठीक हुए और फिर चुनावी ड्यूटी निभाई। हमने ऐसे कई कोरोना वीरों को राष्ट्रपति से पुरस्कार दिलाया। उनका सम्मान किया गया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर घमासान देखने को खूब मिल रहा है। यहां बीजेपी की केवल तीन सीटे थी लेकिन वो यहां ममता को कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं बीजेपी के कई बड़े नेता पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं और ममता को सत्ता से बेदखल करने के लिए नई रणनीति पर बनाते दिख रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com